उदयपुर . विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के करीब सौ छात्रों द्वारा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालय प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय ;ब्ज्।म्द्ध के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने ग्रिन एनर्जी लेब एवं सोलर पार्क का अवलोकन किया। छात्रों द्वारा 100 किलोवॉट के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट का भी अवलोकन किया गया एवं उसकी कार्यप्रणाली को भी समझा। साथ ही विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमादित्य दवे द्वारा ग्रिन एनर्जी पर व्याख्यान दिया गया एवं उनके द्वारा बनाई गई सोलर फिल्म भी दिखाई गई।