बिहार में आंधी-पानी और वज्रपात का कहर, 25 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

बिहार में आज एक बार फिर वज्रपात और आंधी-पानी का कहर देखने को मिला है। इससे पहले बुधवार को बिजली गिरने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आज वज्रपात घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में आंधी, पानी और वज्रपात से गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के अलग-अलग इलाकों में हुए वज्रपात में आज 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अकेले नालंदा जिले में आज आंधी-पानी की वजह से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वज्रपात की वजह से सीवान में 2 और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक लोगों की मौत हो गई है। इस तरह आज आंधी, पानी और वज्रपात ने सूबे में कुल 25 लोगों की जान ले ली। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि नालंदा में किसी की भी मौत वज्रपात की वजह से नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि बुधवार को वज्रपात की घटनाओं के कारण बेगूसराय जिले में 05, दरभंगा जिले में 04, मधुबनी जिले में 03 एवं समस्तीपुर जिले में 01 व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। वज्रपात के कारण बुधवार को 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस तरह पिछले 48 घंटों में कुल 29 लोग वज्रपात की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने की सतर्कता बरतने की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बिहार में वज्रपात से ज्यादा मौतों के कई कारण हैं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, मानसून के दौरान नमी और बारिश के पैटर्न में बदलाव और ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के दौरान लोगों का खुले में रहना शामिल है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में धूलभरी आंधी, 15 उड़ानों का बदला गया रूट, वाहन हुए क्षतिग्रस्त

दिल्ली में शुक्रवार को धूलभरी आंधी देखने को मिली।...

सेवा, समर्पण और सबका साथ,विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के...