गोविंदगढ़ में प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ शुभारंभ

गोविंदगढ़ । कस्बे में चली आ रही 12 वर्षो से पुरानी मांग को देखते हुए रेलवे ने बुधवार, रामनवमी के पर्व पर देर शाम को गोविंदगढ़ में प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस के ठहराव की समय सारणी सहित आदेश जारी कर दिए, और वही कल गुरुवार से यह ट्रेन गोविंदगढ़ में रुकना भी शुरू हो गई जिससे पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई, भले ही क्षेत्रवासी आचार संहिता के चलते स्टेशन स्टाफ और लोकोपायलेट का स्वागत करने नही गए, लेकिन लोगो द्वारा पूरे बाजार में और आपस में मिठाईयां भी बाटी गई। गौरतलब है कि अब प्रयागराज से चलकर आने वाली ट्रेन संख्या 12403/20403 एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर गोविंदगढ़ आयेगी और 2 मिनट बाद अलवर जयपुर रिंगस के रास्ते बीकानेर के लिए रवाना होगी, वही इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12404/20404 एक्सप्रेस बीकानेर से चलकर शाम 6 बजकर 11 मिनट पर गोविंदगढ़ आयेगी और 2 मिनट बाद मथुरा,आगरा,कानपुर,प्रयागराज के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ठहराव अभी प्रायोगिक तौर पर दिया गया है 5-6 महीनो बाद टिकटों की बिक्री को जांचा जायेगा। अगर अच्छा यात्रिभार और आमद रही तो ठहराव स्थायी कर दिया जाएगा। इस दौरान पहले दिन करीब 150 यात्रियों ने इस ट्रेन में सफर किया और करीब 7 हजार रुपए की स्टेशन को आमद हुई।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...