बीकानेर@जागरूक जनता । भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक “विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम” के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर देहात द्वारा भाजयुमो जिलाअध्यक्ष जसराज सिंवर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आज भैरू वाटिका में विभिन्न किस्म के 21 पौधे लगाएं और पूरे जिले में 1100 से अधिक पौधे लगाए जा रहे है ।
भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले भर में सभी मण्डलो व बूथों पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर उसकी नियमित देखभाल और संरक्षण हेतु दृढ़ संकल्पित हुए, 4 से 6 जुलाई तक चले इस अभियान में श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, पांचू, नोखा सहित सभी मण्डलों में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
भाजयुमो की प्रदेश मोनिटरिंग कमेटी सदस्य अरुण कल्ला ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में बीकानेर सभांग में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सांसे हो रही कम, आओ मित्रों पेड़ लगाए हम, के स्लोगन के साथ लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि आज आधुनिकता की दौड़ में लोग पर्यावरण को उजाड़ रहे है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को कम करना होगा वरना आने वाला समय मानव जाति के लिए बेहद भयवाह होने वाला है।
पौधारोपण कार्यक्रम में भाजयुमो के एडवोकेट भेरूरत्न सारस्वत,महेश ओझा (महाराज),अनिल तंवर,गौरव स्वामी,रवि पुरोहित,जस्सी रांकावत,महेंद्रसिंह राजपूत, राज सारस्वत,मनोज सिद्ध,दीपांशु जाड़ीवाल,सुनील भादू,अमित पंचारिया, प्रिंस शर्मा सुनील भाम्भू,संदीप चोडलिया, वैभव रांकावत,दीपेंद्र राठौड़, अरुण शर्मा,पौरुष राठौड़,ऋतिक,बजरंग प्रजापत, पुजारी रामनिवास, सुखराम,बद्रीप्रसाद सहित सभी सक्रिय प्रमुख कार्यकर्ताओ ने अपने अपने बूथ और मण्डल पर पौधे लगाकर उनके सरक्षंण का संकल्प लिया ।