एसपी प्रीति की टीम ने लगाया अपराधियों की जन्मकुंडली में ग्रहण,दो जिलों में पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग के पांच लुटेरे बापर्दा गिरफ्तार

एसपी प्रीति की टीम ने लगाया अपराधियों की जन्मकुंडली में ग्रहण,दो जिलों में पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग के पांच लुटेरे बापर्दा गिरफ्तार

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर की पहली लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा ने जब से बीकानेर एसपी का पदभार संभाला है तब से अपराधियों की कुंडलियों में ग्रहों की चाल दशा बदल गई है, मानो उन पर ग्रहण सा लग गया है । जंहा एसपी प्रीति की टीम एक पर एक बड़ी वारदातों से पर्दा उठा रही है । खाकी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खलबली सी मची हुई है । गुरुवार को एसपी प्रीति की टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जिसमे टीम ने दो जिलों में पेट्रोल पंप लूट लूटने वाली गैंग की कमर तोड़ते हुए बापर्दा गिरफ्तार किया है । इस कार्यवाही को एसपी प्रीति की स्पेशल टीम व पूगल पुलिस ने अंजाम दिया है । जिसमे इस गैंग के पांच लुटेरे बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है । वंही दो अन्य वांछित बदमाशों की तलाश जारी है । पूगल थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकाम निवासी 22 वर्षीय विनोद पुत्र भंवरलाल धारणिया, मुकाम निवासी 20 वर्षीय लेखराम पुत्र रामगोपाल विश्नोई थापन, जांगलू, पांचू निवासी  26 वर्षीय रामेश्वर पुत्र शंकरलाल विश्नोई, सुरजाना, नागौर निवासी सुरेश पुत्र रामनिवास व कुदसू, नोखा निवासी आदेश पुत्र श्रवण राम भादू बताई जा रही है। वहीं जांगूल, नोखा निवासी 20 वर्षीय महेंद्र पुत्र श्रवण राम विश्नोई व सलुण्डिया, नोखा निवासी 19 वर्षीय रामनिवास पुत्र बस्ती राम विश्नोई की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूगल पेट्रोल पंप लूट में काम ली गई क्विड कार जब्त कर ली है। वहीं फरार अपराधियों से स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की जाएगी। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म की अपनी दास्तां पुलिस को सुनाते हुए पांच पेट्रोल पंपों पर लूट करना कबूल किया है।

इन पेट्रोल पंप को बनाया निशाना

आरोपियों ने 15 मार्च, 2021 की रात पौने तीन बजे नोखा के भट्टड़ पेट्रोल पंप, 16 मार्च की रात 2 बजकर तीन मिनट पर नागौर के पीपासर स्थित पेट्रोल पंप, 23 मार्च की रात तीन से चार बजे के बीच भामटसर, 24 मार्च की रात दो से चार बजे के बीच नागौर के कंवलीसर व 26 मार्च की रात साढ़े तीन बजे पूगल के 682 आरडी स्थित पेट्रोल को लूटा।

पुलिस की ये टीमें पड़ी आरोपियों के पीछे

पूगल पर हुई लूट के बाद एसपी प्रीति चंद्रा ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीमें गठित की। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन, सीओ खाजूवाला अंजुम कायल के सुपरविजन व पूगल थानाधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में गठित इस टीम में विशेष टीम के एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, साईबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, कांस्टेबल धन्नाराम, कृष्णलाल, प्रेमचंद ड्राईवर, दलीपसिंह साईबर सैल, लखविंद्र सिंह, वासुदेव, योगेन्द्र कुमार, सवाई सिंह राईका, देवेंद्र व पूनम डीआर को शामिल किया गया।

लुटरे सुनसान पेट्रोल पम्पों को बनाते निशाना

टीमों को सीसीटीवी फुटेज, तकनीक, वैज्ञानिक सोच, मुखबिर आसूचना व फील्ड सूचना एकत्र करने के टास्क दिए गए। मुल्जिम इतने शातिर थे कि बाहरी सुनसान सड़कों के पंपों को ही निशाना बनाते। आरोपी पहले पंपों की रैकी कर खराब अथवा बिना सीसीटीवी कैमरों वाले पंपों का चयन करते। वहीं आने जाने के रास्ते भी वही तय करते जहां कैमरे ना लगे हों। इसके अतिरिक्त जिन पेट्रोल पंपों पर कम कर्मचारी हो, उन्हीं को निशाना बनाते। लूट का समय रात दो बजे से चार बजे के बीच का ही रखते, ताकि अधिक परेशानी ना हो। ये शातिर लुटेरे पंद्रह सौ से दो हजार तक पेट्रोल भरवाने के बाद पेमेंट के लिए कार्ड स्वैपिंग मशीन मांगते, जैसे ही कर्मचारी ऑफिस रूम में मशीन लाने जाता, पीछे से घेराबंदी कर बंदूक की नोक पर उन्हें बंदी बना लेते। इस समय अक्सर एक कर्मचारी ही जागता मिलता है, दूसरा सोया रहता है। इस बात का फायदा भी बदमाशों को मिलता। कर्मचारियों को बंदी बनाने के बाद पैसे लूटकर फरार हो जाते। गहरी नींद वाले इस समय में कोई इन्हें आते जाते भी नहीं देख पाता, वहीं सीसीटीवी तो यहां होते ही नहीं।

पुलिस टीम ने चुनौती के साथ लिया केस

पुलिस टीम ने इन लूट वाले केस को गम्भीरता से लेते हुए बड़े टास्क के रूप में काम किया इस दौरान पुलिस के सामने भारी चुनौतियां आईं। लेकिन इन सब चुनौतियों के बीच आखिरकार सफलता हाथ लगी जिसमे कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए जिनमे से पुलिस ने संदिग्धों को चिन्हित किया। हर एक लूट का विश्लेषण किया तो सामने आया तरीका ए वारदात एक जैसा है। आरोपी सभी जगह पेट्रोल भरवाते, कार्ड स्वैपिंग मशीन मांगते, समय रात का होता, पेट्रोल पंप बाहरी क्षेत्रों के होते तथा सीसीटीवी खराब अथवा नहीं होते, इस समानता की जांच करते हुए पुलिस टीम आगे बढ़ी। कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात कबूल ली। वहीं अपने साथियों के नाम भी उजागर कर दिए।  अब तक कबूली गई वारदातों में सबसे अधिक पैसा पूगल के पेट्रोल पंप से ही लूटा गया। यहां से लुटेरों को 63 हजार रूपए मिले, वहीं इससे पहले लूटे गए पेट्रोल पंपों से बदमाशों को दो पांच हजार ही मिले। पुलिस पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है। अब तक की पूछताछ में कबूली गई सभी वारदातें मार्च, 2021 में ही की गई थी। पुलिस टीम द्वारा इस केस की गुत्थी सुलझा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करना यह बीकानेर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

30 वर्षों से लाखों पक्षियों को नि:शुल्क इलाज और आश्रय दे रहा जयपुर बर्ड हॉस्पिटल

राजस्थान जनमंची ट्रस्ट द्वारा स्थापित एवं संचालित जागरूक जनता @...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर पैनल चर्चा -प्रो चटर्जी कुलपति यूईएम,जयपुर

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर को राष्ट्रीय...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 January 2025

Jagruk Janta 15 January 2025Download