पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर पुत्र की पुस्तक का हुआ लोकार्पण


बीकानेर@जागरूक जनता। मोतीलाल ओझा सांगवेद प्रतिष्ठान के तत्वावधान में स्व. राजकुमार ओझा की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र विद्यासागर ओझा द्वारा लिखित पुस्तक Communication Skills In English का लोकार्पण नत्थूसर गेट के बाहर राजस्थान बाल मंदिर स्कूल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा), प्राचार्य के.के.चौधरी, प्रभारी अधिकारी डॉ. आलोक व्यास व सीरिन क्लासेज के हेमन्त रंगा रहे। अतिथियों ने बताया की उक्त पुस्तक राजस्थान में 43 राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में से 40 महाविद्यालयों में अनवरत पढ़ाई जा रही है। कार्यक्रम का आगाज पं अशोक ओझा ने सरस्वती पूजा व पितृ पूजा से किया। विश्व किर्तिमान बनाने वाले पवन व्यास का भी सम्मान मंच से किया गया। अंत मे पुस्तक के ही लेखक विद्यासागर ओझा द्वारा सभी आगन्तुको का धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर पुस्तक लेखक ओझा के परिवार जन के साथ-साथ  डॉ. ब्रजरत्न जोशी, राजकुमार, ललित, अशोक ओझा, श्याम ओझा, बद्री प्रसाद ओझा, शुशील जोशी राजेश जोशी, किशन हर्ष आदि कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजा सांखी (अतुल्य बीकानेर) द्वारा किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो दिवसीय टीकाकरण का मेगा कैम्प 17 व 18 सितम्बर को सुबह से लेकर सायं को वैक्सीन खत्म होने तक चलेगा टीकाकरण महाभियान

Thu Sep 16 , 2021
जालोर @ jagruk janta। जालोर जिले में 17 व 18 सितम्बर को सुबह से वैक्सीन खत्म होने तक मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित होगा। जिसमें जिले को मिले हुए 1 लाख 25 हजार वैक्सीनेशन डोज को इस दो दिवसीय वैक्सीनेशन मेगा […]

You May Like

Breaking News