पंचम कोरोना वॉरियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर ने जीता

Date:

जयपुर . 14 अक्टूबर से चल रही प्रतियोगिता के संयोजक महिपाल सिंह सामोता ने बताया की प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर व राजसमंद रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमे एस एम एस हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाये जिसके जवाब में राजसमंद ने 49 रन बनाये। जिसमे एस एम एस हॉस्पिटल को 47 रन से विजयी घोषित किया गया। मैन ऑफ़ द मैच रमेश श्रीमल रहे। आयोजन के सचिव मनोज दुब्बी ने बताया की समापन समारोह में निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा संयुक्त निदेशक राकेश गोचर,ने

विजेता टीम के कप्तान किशन सैनी, व मैन ऑफ़ द सीरीज फारूक अहमद को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम राजसमंद को ट्रॉफी व मैडल दिए गए। इस दौरान आरएनए के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत एनटीएआई के प्रदेश अध्यक्ष पुरषोत्तम कुम्भज, पूर्व रजिस्ट्रार महेश शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश मीणा, पवन मीणा, मनोज दुब्बी सोमसिंह मीणा, भूपेंद्र मीणा, प्रहलाद मीणा, जीतेन्द्र सामोता, आमीन खान मनीष अरोड़ा, सत्यप्रकाश, नमोनारायण मीणा आयोजनकर्ता हरिसिंह भाटी, महेश, महेंद्र कुड़ी आदि उपस्थित रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विभागीय अधिकारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की गुणवता और उपलब्धता करे सुनिश्चित- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रबी-2024 गुण नियंत्रण अभियान 15 नवम्बर तक उर्वरकों की कालाबाजारी,...

ट्रोमाकर्मियों ने लिया अधिकतम पीडि़तों की जान बचाने का संकल्प

जयपुर. ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग धाकड...

नियमों को ताक पर रखकर पटाखा लाइसेंस जारी होने की आशंका…!

सूत्रों का दावा..! आबूरोड़, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, सिरोही शहरों में...