बीकानेर@जागरूक जनता। फर्जी तरीके व कूटरचित दस्तावेजों से षड्यंत्र रचकर जमीन जायदाद हड़पने का मामला शहर के बीछवाल थाने में दर्ज हुआ है । इस सम्बंध में कैलाशपूरी हाल नुरसर गांव निवासी परिवादी नरेन्द्रसिंह पुत्र गिरधारी सिंह राठौड़ ने शनिवार को बीछवाल थाने कुल 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपनी जायदाद को फर्जी दस्तावेजों के द्वारा हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया है । परिवादी नरेन्द्रसिंह द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी जायदाद को 6 आरोपियों ने एकराय होकर साजिशपूर्वक जमीन जायदाद का दुबारा बेचान कर दिया, और बीकानेर के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी गिफ्ट डीड व विक्रय पत्र पेश कर उसके साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है ।
परिवादी नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने बृजमोहन पुत्र सलन सिंह उर्फ सतन्न सिंह, निवासी सैक्टर 3, रोहिणी नई दिल्ली, श्रीमती मधुबाला ठाकुर पत्नी बृजमोहन ठाकुर निवासी न्यू शिवाजी नगर,लुधियाना पंजाब,संजू बानो पत्नि जलालुदीन मुसलमान निवासी व्यापारियो का बास वार्ड नं 14 राजलदेसर, बृजमोहन पुत्र गंगाबिशन बाहेती निवासी बड़ा बाजार कोलकता हाल निवासी नापासर, मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद इरशाद मुसलमान निवासी वार्ड नं. 53 बीकानेर व संतोष पुत्र घनश्यामदास बाहेती निवासी बड़ा बाजार हाल निवासी नापासर के खिलाफ 156 (3) सीआरपीसी व भादसं 420, 467, 468, 469, 471 व 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच धर्मेंद्र सिंह उप निरीक्षक को सौंपी है ।
नारायण उपाध्याय की कलम से..
ब्यूरो चीफ, बीकानेर