सिरोही CMHO डॉ राजेश कुमार निलंबित, राज्य सरकार के पास पहुंची गंभीर शिकायते, अब निष्पक्ष जांच की दरकार 

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध गंभीर शिकायतें सरकार को प्राप्त हुई है। उन शिकायतों की जांच विचाराधीन होने के कारण उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन काल में उन्हें कोटा में उपस्थिति देनी होंगी।

राज्य सरकार द्वारा जारी निलंबन आदेश में यह कहा :-

राजस्थान सरकार में पदस्थापित निशा मीणा संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश में बताया गया की डॉक्टर राजेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जो वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही के पद पर पदस्थापित है, उनके विरूद्ध प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जांच विचाराधीन होने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डा. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोही को राज्य सरकार तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करती है। निलम्बन अवधि में उन्हें मुख्यालय संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, जोन कोटा के कार्यालय में रहेगी।

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर चुके थे CMHO :-

डॉ राजेश कुमार पर पूर्व में कई बार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके है। जिनकी शिकायत कई मर्तबा एसीबी से लगाकर विभागीय उच्च अधिकारियो तक पहुंची। परन्तु उच्चे राजनीति रसूखात के चलते उनपर क़ोई प्रभावी एक्शन पहले देखने को नहीं मिला। जैसे ही सरकार बदली उसके बाद भी लगभग एक साल तक इनपर कई नेताओं की मेहरबानी बनी रहीं। भाजपा सरकार में भी कई गंभीर शिकायतें राज्य सरकार स्तर तक हुई। उच्च स्तर पर प्राप्त शिकायतों की जांच फिलहाल विचाराधीन है। इसी के चलते इन्हें निलंबित कर दिया गया है। कुछ महीने पहले ज़ब भाजपा सरकार ने डॉ राजेश कुमार का अन्य जगह तबादला किया तो वे पुनः हाईकोर्ट से स्टे लेकर आये थे। यानि डॉ राजेश कुमार को  सिरोही CMHO की कुर्सी से जो अटूट प्रेम था वो छूट नहीं रहा था। वे कैसे भी करके इस कुर्सी को छोड़ना नहीं चाहते थे। कई नेता भी इनके सामने मानो नतमस्तक थे।  अपनी उच्चे रसूखात के चलते हर शिकायतें उनके विरुद्ध पहुँचती वे मानो अलमारियों में दफन हों जाती थी।

रिपोर्ट- तुषार पुरोहित सिरोही 

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आसाराम की जमानत के खिलाफ सुप्रीम Court पहुंची रेप पीड़िता, रद्द करने की मांग

आसाराम को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों और उम्र...

किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति हेतु राज्य सरकार के सशक्त प्रयास : कृषि मंत्री डॉ. Kirodi Lal

राज्य सरकार किसानों को उर्वरकों की निर्बाध, पर्याप्त एवं...

कनिष्ठ सहायक मोहन लाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, Jaipur में कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...