सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सीएम पद की ली शपथ, मंच पर राहुल, प्रियंका समेत विपक्ष के स्टालिन

कमल हासन और महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता मौजूद

Siddharamaiah Shapath Grahan: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों (Karnataka Election Result) में मिली जीत के ठीक एक हफ्ते बाद सिद्धरमैया (Siddharamaiah Oath Taking Ceremony) शनिवार को यहां दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ डी. के. शिवकुमार (DK Shivakumar) उपमुख्यमंत्री और कुछ दूसरे विधायक मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। यहां श्री कांतीरवा स्टेडियम (Kanteerava Stadium Capacity) में शिवकुमार ने खुद शपथ ग्रहण समारोह के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को दोपहर 12:30 बजे कांतीरवा स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसी स्टेडियम में सिद्धरमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने समान विचारधारा वाले कई दलों के नेताओं को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। देश में 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ BJP से मुकाबले के लिए एकता के प्रयासों के बीच यह आयोजन विपक्षी दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का अवसर बन सकता है।

राहुल गांधी ने यूं दिया ऑल इज वेल का संदेश
कर्नाटक में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राहुल गांधी ने मंच पर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का हाथ पकड़ा। उन्होंने दोनों का हाथ एक साथ ऊपर उठाया। इस दौरान खूब जयकार के नारे लगे। राहुल गांधी ने इस सीन से यह संदेश दिया कि कांग्रेस में सब ठीक है। सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों मिलकर अच्छी सरकार चलाएंगे। दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

ये विपक्षी नेता आए नजर
बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बेंगलुरु में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

अशोक गहलोत के साथ नजर आए शिवकुमार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कर्नाटक के नामित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में एक हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए। थोड़ी देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

महबूबा मुफ्ती पहुंचीं
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...