
जयपुर . श्रीमद्भागवत कथा रस महोत्सव दिनांक 16 मार्च से 22 मार्च 2025 तक राजविलास गार्डन, जयपुर रोड, चोमू में भक्तों के आध्यात्मिक उत्थान हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस पावन अवसर के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी लाल आर साधवानी (USA) के द्वारा किया गया। यह दिव्य आयोजन भक्ति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का अनुपम संगम होगा, जहाँ श्रद्धालु श्रीमद्भागवत महापुराण के अमृतमय प्रवचनों का रसपान करेंगे। यह कथा वैकुंठवासी मदनलाल तिवाड़ी एवं वैकुंठवासी मालती देवी तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में इंदौरिया तिवाड़ी परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है। पोस्टर विमोचन मे लोक चंद हरिरामानी, नगेन्द्र वशिष्ठ, गोपाल शर्मा, काशी नाथ दीक्षित, शशि हरिरामानी, रमेश सभी भक्तगण साथ रहे.