विद्युत कनेक्शन विहीन स्कूलों में कनेक्शन के प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाएं: जिला कलक्टर
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले के विद्युत कनेक्शन विहीन स्कूलों में विद्युत कनेक्शन के प्रस्ताव अतिशीघ्र भेजे जाएं। जिला कलक्टर बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि जिले की विद्युत कनेक्शन से वंचित सभी स्कूलों में कनेक्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए सम्बन्धित ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्युत निगम को 31 मार्च प्रस्ताव तक भेजे जाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाॅक की पांच-पांच स्कूलों में सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पेयजल कनेक्शन उपलब्धता के मामले में बीकानेर राज्य के प्रथम 3 जिलों में शामिल है। राज्य सरकार द्वारा वंचित स्कूलों में वंचित स्कूलों में पेयजल कनेक्शन की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अनुसार जिले के सभी वंचित स्कलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन किए जाएंगे। विभागीय अधिकारी इसके लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सभी वंचित आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्कूलों में शिफ्ट किया जाना है। इस सम्बन्ध में भी प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने पालनहार योजना के नवीनीकरण तथा पात्र बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए तथा कहा कि स्कूली स्तर पर इस दिशा में काम हो। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभागग की उप निदेशक शारदा चैधरी, सी.डी.ई.ओ. राज कुमार आर्य, ंए.डी.पी.सी. हेतराम सारण, डी.ई.ओ. दयाशंकर अड़ावतिया एवं साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जोशी उपस्थित थे।