कोटगेट पुलिस की गाड़ी को देखकर अवैध देशी कट्टे के साथ भाग रहे आरोपी को पुलिस टीम ने घेरा देकर दबोचा

कोटगेट पुलिस की गाड़ी को देखकर अवैध देशी कट्टे के साथ भाग रहे आरोपी को पुलिस टीम ने घेरा देकर दबोचा

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में अवैध हथियारों के साथ आरोपियों की धरपकड़ जारी है जिसके लिए कार्यवाहक एसपी शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस का खुफिया तंत्र एक्टिव मोड़ पर काम कर रहा है जंहा अब तक इसके जाल में कई मछलियों को दबोचा जा चुका है लेकिन बड़ी मछली खाकी के पंजे से बाहर है । सोमवार को सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर यादव कॉम्लेक्स के पास दबिश देकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को दबोचा है । कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि सोमवार को पुलिस के खुफिया तंत्र से सूचना मिली कि यादव कॉम्प्लेक्स के पास संदिग्ध व्यक्ति देशी कट्टे के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है । इसकी इत्तला मिलते ही फौरन कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा तो पुलिस टीम में शामिल हेडकांस्टेबल महावीर प्रताप सिंह,ओमप्रकाश व कॉन्स्टेबल महेन्द्र ने घेरा देकर आरोपी को दबोच लिया जिसकी तलाशी में एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया । आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राकेश सारण पुत्र लालचन्द सारण जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ढाणी पाचेरा तहसील सरदारशहर का रहने वाला बताया । पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है जंहा इससे आगे की पूछताछ की जाएगी कि वह अवैध हथियार कंहा से खरीद कर लाया व किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था । माचरा ने बताया इस हथियार जब्ती की कार्रवाई में हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश राहड़ की विशेष भूमिका रही ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...