-नारायण उपाध्याय,ब्यूरो चीफ
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर की अनाज मंडी में सोमवार को किसान के साथ हुई लाखों की लूट ने पुलिस व मंडी प्रशाशन को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है । बीते 6 सप्ताह में यह दूसरी घटना है, और दोनो घटनाओं में इसे अजीब संयोग कहे या फिर मिलीभगत, यह जांच का विषय है । सोमवार को हुई मंडी में लूट की हुई घटना में लुटेरों ने नकली पुलिस बनकर लिखमीदेसर के 26 वर्षीय किसान देवाराम तर्ड को जांच के बहाने उसके थैले में रखे करीब एक लाख नब्बे हजार पार कर लिए और फरार हो गए, वंही 6 सप्ताह पहले यानि 27 नवंबर 2021 को भी हुबहू ऐसी ही घटना हुई थी । जिसमे कानपुर देहात के व्यापारी को नकली पुलिस के भेष में आए लुटेरों ने बड़े शातिराना तरीके से जांच के बहाने 2.25 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बीछवाल पुलिस 27 नवंबर वाली लूट की घटना का अब तक राजफाश नही कर पाई लेकिन लुटेरों ने इसी तरह की एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती जरूर दे दी है ।
मंडी प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था वेंटिलेटर पर..
मंडी प्रशासन भी इन घटनाओं को लेकर कतई गंभीर नजर नही आ रहा है क्योंकि अगर मंडी प्रशासन ने इस घटनाओं को लेकर जरा भी सतर्कता बरती होती तो शायद सोमवार को घटना की पुनरावृत्ति न होती । मंडी के व्यापारी ने नाम प्रकाशित नही करने की शर्त पर बताया कि व्यापारीओं से मंडी प्रशासन लाखों रुपयों का मंडी टेक्स हर माह वसूल करता है लेकिन सुरक्षा के नाम पर सन्नाटा पसरा हुआ है । क्या मंडी प्रशाशन की यह जिम्मेदारी नही बनती की वो व्यापारियों व किसानों की सुरक्षा के प्रति जवाबदेही बने। इन दिनों मूंगफली का सीजन चल रहा है जंहा मंडी में रोजाना करोड़ो रुपयों का लेनदेन होता है लेकिन मंडी में सुरक्षा व्यवस्था की दयनीय हालत है । प्रवेश और निकासी द्वार पर अगर सीसीटीवी कैमरे लग गए होते तो शायद इस तरह की लूट या चोरियों की वारदातों को ट्रेस करने में काफी मदद मिलती । लेकिन कैमरे नही लगाने के पीछे मंडी प्रशाशन की क्या मंशा है यह अपने आप मे बड़े सवाल पैदा करती है । जिस पर शायद टिप्पणी करना उचित नही होगा।
लुटेरों की गिरफ्तारी का गुरुवार तक का दिया अल्टीमेटम, नही तो शुक्रवार से अनिश्चितकालीन मंडी बंद की घोषणा
मंडी में एक पर एक लूट की घटनाओं को लेकर व्यापारियों भय और आशंका के साथ प्रशाशन के खिलाफ भारी आक्रोश भी है । कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मंडी में एक के बाद एक लूट की घटनाएं हो रही है जिससे व्यापारियों किसानों में भय का माहौल है। इस असुरक्षित माहौल में काम करना जान को जोखिम में डालने जैसा है । पेड़ीवाल ने बताया लूट की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, मंडी सेक्रेटरी व बीछवाल थाने को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर गुरुवार तक का अल्टीमेटम दिया जाएगा जिसमे अगर गुरुवार तक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो शुक्रवार से मंडी को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा। साथ ही पेड़ीवाल ने मांग की है कि मूंगफली सीजन के समय मंडी के गेटों पर पुलिस के जवान मुस्तैद करने चाहिए ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में इसका भय पैदा हो ।