जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। कोविड-19 टीकाकरण हेतु उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई के अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने बताया कि 45 प्लस वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण में चित्तौड़गढ़ उपखंड ग्रामीण में वर्तमान में 32118 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 76% है। इसी प्रकार 18 प्लस के 16570 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो कुल लक्ष्य का 24% है। उपखंड अधिकारी द्वारा 45 प्लस के ऐसे व्यक्तियों जिनके प्रथम डोज़ का टीकाकरण हो चुका है उन सभी को 84 दिन बाद दूसरा डोज़ लगाने हेतु सभी एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच आदि को लिस्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ बारिश के मध्य नजर मौसमी बीमारियां फैलने का भय बना रहता है इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा “हर रविवार 30 मिनट मलेरिया डेंगू पर वार” की शपथ दिलाई जाती है। बैठक में एसडीएम ने सभी को यह शपथ दिलाई।
.
.
.
..
.