संगीता स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देने का करेगी प्रयास

चित्तौड़गढ़। वेब सीरीज और जो सीरियल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने वाली चित्तौड़ निवासी संगीता आडवाणी अब आगे आने वाली 2 वेब सीरीज में दिखाई देगी इन दोनों वेब सीरीज लेकर संगीता और उनके शुभचिंतक काफी उत्साहित हैं, संगीता ओडवाणी चाहती है कि यदि मेवाड़ अंचल से कोई प्रोफेशन से जुड़ना चाहता है तो उनकी मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहेगी।

शहर के प्रतापनगर निवासी शोभाराम आडवाणी की पुत्री संगीता आडवाणी काफी समय से मुंबई में रहकर टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही है, इस समय उनका एक सीरियल हरि मिर्च लाल मिर्च आजाद एक सोच चैनल पर प्रसारित हो रहा है। यह सीरियल लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसमें वे पुलिसकर्मी का रोल निभा रही है। संगीता इसके अलावा अन्य 2 वेब सीरीज द मिराज व शुभ मंगल में दंगल भी कंप्लीट हो चुकी है जोकि आगामी दिनों में टेलीकास्ट होगी।

रविवार को उन्होंने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बताया, कि राजस्थान या मेवाड़ क्षेत्र के आर्टिस्ट जो एक्टिंग या टेलीविजन में रुचि रखने वाली प्रतिभाओं को वे आगे लाने के लिए अग्रसर रहेगी। एक्टिंग व मेहनत उनकी होगी इंडस्ट्री आगे लाने के लिए वह प्रयास करेगी।

संगीता के भाई हरीश आडवाणी ने बताया, कि 2017 में संगीता विघ्नहर्ता गणेशा, राम सिया के लवकुश, जीजाजी छत पर है, क्राइम अलर्ट, इक्यावन, देवी पराशक्ति आदि धारावाहिकों में काम कर चुकी है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश से सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक विज्ञापन व हाल ही में विंटेज बॉयज वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ चुकी है। संगीता की मां कांता ओडवानी,मौसी नेहा नंदवानी बड़ी बहन लता ओडवाणी व भाई हरीश ओडवानी सहित परिजनों ने फिल्म जगत की ओर बढ़ते कदम की सराहना करते हुए। इच्छा जाहिर की भविष्य में बड़े पर्दे पर संगीता अपना नाम रोशन करते हुए चित्तौड़ का नाम भी रोशन करें।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...