प्रदेश के 4 शहरों में विकास कार्यों के लिए 554 करोड़ स्वीकृत, दीया कुमारी बोली- विकसित भारत का संकल्प हो रहा साकार


जयपुरः स्मार्ट सिटी को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. स्मार्ट सिटी मिशन फेज 2.0 के तहत प्रदेश के 4 शहरों में विकास कार्यों के लिए 554 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वीकृति दी.

दीया कुमारी ने इस पर कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन फेज 2.0 के तहत राजस्थान के 4 शहरों में विकास कार्यों के लिए 554 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है.

वहीं अंतरिम बजट पर दीया ने कहा कि अंतरिम बजट,भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. राजस्थान के नागरिकों को विशेष फायदा मिलेगा. अंतरिम बजट में भी बल दिया गया है. पिछले 10 वर्षों की भांति देश की अर्थव्यवस्था व आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया है. बजट से प्रदेश को विशेष फायदा मिलेगा. पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान में असीम संभावनाएं है.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 Febuary 2024

Wed Feb 7 , 2024
Post Views: 210

You May Like

Breaking News