रॉयल राजस्थान 2021 में हुआ 51 प्रतिभाओं का सम्मान


जागरूक जनता रहा मीडिया पार्टनर
जयपुर @ जागरूक जनता। जवाहर कला केंद्र जयपुर में आई. बी. सी. सी. हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था के बैनर तले राॅयल राजस्थान सम्मान समारोह – 2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजक कुलवंत सिंह हुडील, कार्यक्रम के संरक्षक बख्तावर सिंह शेखावत, सेलिब्रिटी गेस्ट हनी ट्रूपर, जूरी मेंबर पंकज कुमार व शिंपी रंधावा, विशिष्ट अतिथि राज खान, अतिथि दिव्या बाई, एक्टर कौशल राज, लॉन्ग मुस्टक मैन गिरधर व्यास, विश्व विख्यात आर्टिस्ट ललित शर्मा, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम में 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया साथ ही राजस्थान के कल्चर को डेडीकेट करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रखी गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में इंटरनेशनल फ्यूजन बैंड जयपुर बिट्स, गुणसार लोक संगीत संस्थान से इंडियन आइडल फेम सत्तार खान, फोक स्टार सिंगर देऊ खान, इंटरनेशनल परफॉर्मर लक्ष्मी सपेरा व टीम, इंटरनेशनल सितार वादक किशन कथक के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस कार्यक्रम का मैनेजमेंट एसरंधावाराज प्रोडक्शन के द्वारा किया गया। बातचीत में कार्यक्रम के आयोजक कुलवंत सिंह हुडील ने बताया कि यह कार्यक्रम करवाने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य राजस्थान की खोती हुई कला व संस्कृति को बचाने के लिए उनके द्वारा यह एक प्रयास है जो सदैव ही राजस्थान की कला व संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत रहेगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...