जयपुर@जागरूक जनता। राजस्थान रोडवेज ने खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शन को जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने विभिन्न आगारों से 90 बसों की व्यवस्था कर सीकर, अलवर, नीम का थाना, जयपुर एवं दिल्ली से खाटूश्यामजी मेले के लिए 11 से 15 मार्च तक संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिससे फाल्गुनी मेले के तहत खाटूश्याम जी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा रोडवेज महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। रोडवेज प्रबन्धन ने 90 विशेष बसों की व्यवस्था की है जोकि जयपुर-झुन्झुनू-हिसार मार्ग, खाटूश्यामजी-कोटपूतली मार्ग, खाटूश्यामजी-नीम का थाना मार्ग, खाटूश्यामजी-जयपुर मार्ग एवं खाटूश्यामजी-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारिणी संचालन किया जाएगा। खाटूश्यामजी मेले के लिए मुख्य प्रबन्धक, सीकर आगार को मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मुख्य प्रबन्धक, झुन्झूनू, कोटपूतली एवं खेतडी आगार को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया हैं।
राजस्थान रोडवेज आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर राज्य भर में महिलाओं को निशुल्क सफर करने की सुविधा देगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राजस्थान राज्य की सीमा में संचालित साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस बाबत रोडवेज प्रबंधन की ओर से सभी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें राजस्थान की सीमा में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाएं निशुल्क सेवा का लाभ एक दिन के लिए ही उठा पाएगी। यानि रात 12 से अगले दिन 12 बजे तक के लिए मान्य होगी। राजस्थान रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज की सभी श्रेणी की बसें जो राज्य की सीमा तक चलती हैं, उनमें यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधाएं मिलेगी। आला अधिकारियों ने मुख्य प्रबंधकों और प्रभारी अधिकारियों को बालिकाओं और महिलाओं को यह सुविधा देने के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। जिससे महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।