रिलायंस AGM आज:जियो-गूगल के 5G स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा, 3500 से 5000 रुपए के बीच हो सकती है कीमत

स्टूडेंट्स के लिए सस्ते लैपटॉप का भी हो सकता है एलान

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कई बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं। कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो पिछली AGM में अनाउंस किए गए जियो-गूगल 5G स्मार्टफोन से आज पर्दा उठाया तय माना जा रहा है। ये स्मार्टफोन 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा। AGM शुरू होने से पहले मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन की कीमत 3500 रुपए से 5000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। यानी ये भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। वहीं, स्टूडेंट्स के लिए कंपनी सस्ते लैपटॉप का भी अनाउंसमेंट कर सकती है। चलिए जानते हैं आज AGM में क्या हो सकता है…

जियो-गूगल 5G स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा
ये स्मार्टफोन कैसा होगा, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, गूगल ने बीते साल जियो में 4.5 अरब डॉलर (करीब 33 हजार 600 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। इस रकम के कुछ हिस्से का उपयोग जियो बेहद सस्ते स्मार्टफोन बनाने में करेगा। इससे जियो और गूगल देश के उस बाजार पर कब्जा कर सकते हैं, जिसमें लोगों ने अभी तक स्मार्टफोन का उपयोग नहीं किया है।

रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन में चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी 70% से ज्यादा है। ऐसे में जियो और गूगल का सस्ता 4G स्मार्टफोन चीनी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है। काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत के करीब 45 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में रिलायंस-गूगल इन्हीं यूजर्स को टारगेट करना चाहते हैं। काउंटर पॉइंट रिसर्च और आईडीसी ने कहा था कि स्मार्टफोन के दायरे में लोगों को लाने के लिए दोनों कंपनियों को 4000 रुपए से कम कीमत वाला स्मार्टफोन बनाना होगा।

5G नेटवर्क लॉन्चिंग के एलान की संभावना
कंपनी इस साल अपनी 5G सर्विसेज को भी रोलआउट कर सकती है। उसने 5G ट्रायल्स में 1Gbps की स्पीड पहले ही अचीव कर ली है। बीते साल ही कंपनी ने साफ किया था कि उसने 5G नेटवर्क से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, अमेरिका में उसने 5G की सफल टेस्टिंग भी की है। यानी जैसे ही सरकार 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी करती है कंपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर देगी। माना जा रहा है कि सितंबर में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी हो सकती है।

जियो लैपटॉप की हो रही चर्चा
मार्च से ही जियो लैपटॉप की चर्चा होना शुरू हो गई थी। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इसे जियोबुक का नाम दिया जाएगा। ये भी हो सकता है कि कंपनी इसके लिए अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS तैयार कर ले। साथ ही, इसे 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

XDA डेवलपर्स के मुताबिक, जियोबुक में बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,366×768 पिक्सल होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मिलेगा। इसमें 2GB LPDDR4x रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शऩ भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। बेहतर साउंड के लिए इसमें क्वालकॉम ऑडियो चिप भी मिल सकता है।

दोपहर 2 बजे शुरू होगी AGM
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वी AGM आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी। ये AGM आप ऑनलाइन देख सकते हैं। आप RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण इन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन देख सकते हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...