साइंस का 99.52, आर्ट्स 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रहा रिजल्ट
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम शनिवार शाम करीब चार बजे घोषित कर दिया गया। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया। सबसे पहले साइंस का रिजल्ट घोषित किया गया। इसके बाद आर्टस और कॉमर्स का परिणाम जारी किया गया। साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में लैपटॉप पर क्लिक कर परिणाम घोषित किया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली, बोर्ड सचिव अरविन्द सेंगवा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस बार कोरोना के चलते बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित नहीं कीं। सरकार ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर फाॅर्मूला तय किया गया। इसी फॉर्मूले के तहत स्कूलों ने विद्यार्थियों ने मार्क्स भेजे और बोर्ड ने रिजल्ट तैयार किया। इस वर्ष 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए। 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्रों ने और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3,823 छात्रों ने आवेदन किए।
यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
10वीं का रिजल्ट भी जल्द
10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 परीक्षार्थी हैं। 10वीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1,763 छात्रों ने आवेदन किए। 10वीं वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8,355 छात्रों ने आवेदन किए। इसका रिजल्ट बोर्ड जल्द घोषित करेगा।