राजस्थान रॉयल का प्लेन फंसा तूफान में,टला बड़ा हादसा, सभी खिलाड़ी सुरक्षित, देखें वीडियो
जागरूक जनता नेटवर्क। आईपीएल सीजन 2022 के
क्वालीफायर में राजस्थान का मुकाबला गुजरात टाइटंस से कराया जाएगा, 24 मई को इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा। जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी, हालांकि उनके लिए कोलकाता का सफर ठीक नहीं रहा। कोलकाता पहुंचते के दौरान राजस्थान रॉयल्स की फ्लाइट में भारी अशांति हुई, जो प्लेन में सवार सभी लोगों के लिए एक डरावना अनुभव साबित हुआ। धरती से हजारों फीट ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में अचानक चारो और धुंआ ही धुंआ हो गया। इससे विमान में सवार खिलाड़ियों में भय व्याप्त हो गया,ओर क्रू मेंबर से बोले भाई जल्दी लेंड करा दो। और जैसे तैसे विमान ने सफल लेंडिंग की तो सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी छा गई। देखें वीडियो
बता दें,इस हफ्ते कोलकाता में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे शहर में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। तूफान की वजह से शहर में खेल गतिविधियां प्रभावित हुईं और साथ ही एटीके मोहन बागान और वसुंधरा किंग्स के बीच एशियाई फुटबॉल परिसंघ कप मैच को खराब मौसम की वजह से एक घंटे के लिए रोकना पड़ा।