राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने को दिया समर्थन…..
बीकानेर@जागरूता जनता। कोविड महामारी व डेंगू की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार के 25,000 कोविड सहायक स्वास्थ्य सहायक कार्यरत थे जो कोविड-19 डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर सेवाएं दे रहे थे। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सहायकों कि 31 मार्च 2022 को सेवा समाप्त कर दी गई। जिससे सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार हो गए। जो 1 अप्रैल से शहीद स्मारक पर विरोध स्वरूप अनशन व धरने पर है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को पुनः रोजगार पर रखते हुए संविदा केडर में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य सरक्षक राजेश दिनकर, संरक्षक सुंदरलाल लूणा, जिलाध्यक्ष सुशील यादव, जिला महामंत्री डूंगरराम जाम शमिल थे।