सर्वाधिक वैक्सीन लगाने में राजस्थान देश में नंबर ‌‌वन और एक्टिव रोगियों में 5वें नंबर पर पहुंचा राजस्थान, अब 2 लाख एक्टिव केस और 1. 41 करोड़ टीके लगे


जयपुर के परकोटे में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार सुबह वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी रही। 18 साल से ज्यादा उम्र लोग वाले वैक्सीन लगवाने में ज्यादा आगे आ रहे हैं

जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण से जूझ रहे राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने में हमारा प्रदेश नंबर 1 है। यहां लगभग 1.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस हिसाब से राजस्थान में हर पांचवें व्यक्ति को कोरोना का टीका लगा है। लेकिन यही रफ्तार रही तो करीब साढ़े 7 करोड़ प्रदेशवासियों को टीका लगाने में करीब दो साल लग जाएंगे। टीका लगाने में दूसरे नंबर पर गुजरात है। वहां अब तक 1.40 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है।

वहीं, प्रदेश के लिए चिंता की खबर है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमित सर्वाधिक एक्टिव रोगियों में राजस्थान पांचवें नंबर पर आ गया है। यहां रविवार को एक्टिव रोगियों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई थी। हालांकि राहत की बात है कि जहां राजस्थान में पिछले सप्ताह रिकॉर्ड 42,538 एक्टिव केस बढ़े थे। वहीं, रिकवरी रेट करीब 71 प्रतिशत होने से एक्टिव रोगियों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा। इस हफ्ते राजस्थान में हफ्ते 5,818 कोरोना एक्टिव केस ही बढ़े। पिछले करीब छह दिनों से एक्टिव रोगियों का कांटा 1.99 लाख पर अटका हुआ था।

जयपुर में सबसे ज्यादा 1121 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं, 48,913 एक्टिव केस
बात राजधानी जयपुर की करें तो यहां रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई। एक दिन पहले जयपुर में 4202 कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे। इसके बाद रविवार को यह आंकड़ा 800 से नीचे आया और नए मरीजों की संख्या सिर्फ 3402 रह गई। यहां 55 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई है। यहां 1121 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 48,913 भी जयपुर में ही है।

बाड़मेर में कोरोना से पिता की मौत पर चिता में कूदने वाली बेटी ने भी दम तोड़ा
बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण से पिता की मौत होने पर उनकी चिता में कूदने वाली बेटी ने भी दम तोड़ दिया। मृतका चंद्रकला (30) बाड़मेर शहर की रहने वाली थी। पिछले दिनों उसके पिता दामोदास की कोरोना से मौत हो गई थी। वह सबसे छोटी बेटी थी। लेकिन पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और दाह संस्कार के वक्त पिता की चिता में कूदने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

5 जिलों में आधी से ज्यादा मौतें

प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। रविवार को 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।

अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में ईद पर जन्नती दरवाजा खुलेगा

कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार से लागू हो रहे सख्त लॉकडाउन के दौरान ही अजमेर स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दो बार जन्नती दरवाजा खुलेगा। पहली बार ईद-उल-फितर पर और दूसरी बार ख्वाजा गरीब नवाज के गुरु हजरत उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर, लेकिन दोनों ही बार जायरीन इस दरवाजे से जियारत नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, दरगाह में जायरीन के प्रवेश पर रोक है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डरा चीन, कोरोना वायरस से बचने के लिए माउंट एवरेस्ट पर विभाजन रेखा खीचेंगा

Mon May 10 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने वाला चीन अब खुद संक्रमण से डर गया है। कोविड-19 से बचने के लिए चीन माउंट एवरेस्ट की चोटी पर एक विभाजन रेखा खिंचेगा। वायरस से प्रभावित पर्वताहोरियों से होने वाले […]

You May Like

Breaking News