राजस्थान सरकार तीसरी लहर की आशंका को लेकर हुई अलर्ट, तैयारियां जोरों पर..

जयपुर@जागरूक जनता । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कोविड-19 की  संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत 30 हजार 700 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की खरीद की गई है। इनमें से 90 प्रतिशत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की आपूर्ति प्राप्त हो चुकी है। राज्य सरकार के आदेश अनुसार योजनापूर्वक संभावित तृतीय वेव की तैयारी हेतु संपूर्ण राज्य में सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर भेजा जा रहा है।

राज्य में कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर के दौरान 15 अप्रेल से 15 मई के मध्य एक समय करीब 2 लाख 15 हजार एक्टिव केसेज थे। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की अत्यधिक मांग की पूर्ति, मानव जीवन की रक्षा तथा संभावित तीसरी वेव को देखते हुए आक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदे गए। आरएमएससीएल द्वारा उपापन नियमों की पालना करते हुए एवं पारदर्शी तरीके से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खरीद की गई।
राज्य सरकार द्वारा उचित कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की खरीद सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम की अध्यक्षता में  समिति का गठन किया गया। 

आरएमएससीएल द्वारा 2 मई से 11 मई के मध्य में 2 बार जारी की गई ईओआई में कुल 42 फर्मों ने अपने प्रस्ताव दिए। प्राप्त प्रस्तावों के क्रम में उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मानक प्रमाण पत्र USFDA Certified/ CE Certificate from Notified Body धारक प्रस्तावकों के ऑनलाईन  सर्टिफिकिटस्  वैरिफिकेशन उपरांत प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस प्रकार से हर कंसंट्रेटर के लिए अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करके ही खरीद की गई आपूर्ति प्राप्त किए गए उपकरणों की बायोमेडिकल इंजीनियर्स की समिति तथा डाक्टर्स की तकनीकी समिति द्वारा विभिन्न मापदण्डों पर उपकरणों की जॉच किए जाने के उपरान्त ही विभिन्न जिलों को वितरित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त समिति एवं खुली निविदा द्वारा भी लगभग 8000 कसन्ट्रेटरों की खरीद हेतु आदेश जारी किए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजस्थान Krishi अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा के वैज्ञानिकों ने किया कृषकों के खेतों में भ्रमण

जयपुर.अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल ), राजस्थान...

अंता विधानसभा उपचुनाव: आम आदमी पार्टी (AAP) का निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन!

जयपुर. राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 22 October 2025

Jagruk Janta 22 October 2025Download