रीट की परीक्षा को देखते हुवे रेलवे ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय, मारू की मेहनत लाई रंग..

Date:

रीट की परीक्षा को देखते हुवे रेलवे ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय, मारू की मेहनत लाई रंग..

बीकानेर@जागरूक जनता। संपूर्ण राजस्थान में रीट परीक्षा हेतु लाखों परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं । राजस्थान सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की है ।उसी प्रकार से रेल विभाग के द्वारा अतिरिक्त विशेष स्पेशल ट्रेन दूर – दूर तक चलाने का निर्णय लिया है जोकी स्वागत योग्य है । बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से आने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेल सेवा उपलब्ध नहीं हुई । लगातार 2 दिन तक रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की गई । रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू के अथक प्रयास से बीकानेर रेलवे के डिआएम राजीव श्रीवास्तव तथा सीनियर ए डीआर एम रेलवे अनिल रेना बीकानेर से निवेदन किया गया ।रेलवे के अधिकारी राजीव जी श्रीवास्तव और अनिल रैना जी ने परिक्षार्थियों के हित को देखते हुए रेलसेवा संघर्ष समिति के मांग पर बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू सीकर होते हुए ढेर का बालाजी तक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ।जिसके लिए रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ ने डिआर एम राजीव श्रीवास्तव जी और अनिल रेना जी से वार्ता कर कोटि – कोटि आभार व्यक्त किया है ।रेल संघर्ष समिति की श्रीडूंगरगढ़ कीओर से रेल विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें राजीव जी श्रीवास्तव और अनिल रेनाजी जेसे रेलवे अधिकारियों पर गर्व है जिन्होंने हमारी मांग को सहानुभूति पूर्वक सुना और उसका समाधान भी तत्काल कर दिया।परीक्षा स्पेशल ट्रेन बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू फतेहपुर लक्षा र सीकर पलसाना रींगस गोविंदगढ़ चोमू ढेर का हुए जाने से अनेकों अनेक परिक्षार्थियों को सुवि मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...