रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

Date:

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोकशिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग संयुक्त तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में दिनांक 05.11.2024 को नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 की शुरूआत की गई। इसके तहत रेलवे पेंशनर्स प्रतिवर्ष दिये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र को अब घर बैठे ही प्रस्तुत कर सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके लिए एक एप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा फेस ऑथेन्टिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा पेंशनभोगी के चेहरे का स्केन कर जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेंगा। मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का इस तकनीक द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। इस सुविधा से दूरस्थ रहने वाले पेंशनभोगी भी बैंक जाये बगैर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर बिना कोई परेशान के अपनी पेंशन का नियमित भुगतान प्राप्त कर सकेंगे।

नेशन वाईड डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेंन 3.0 द्वारा 800 शहरों में यह सुविधा दी जायेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 50 हजार से अधिक पेंशनभोगी स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से अपनी पेंशन का भुगतान प्राप्त करते है। यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों एवं इसके क्षेत्राधिकार में स्थित बैंको की शाखाओं में भी चलाया जायेगा।

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिक पांडे, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी.के. सिंह, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (सामान्य) सुश्री स्वाति चुलेट, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की उपमहाप्रबन्धक सुश्री कविता गर्ग, पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम श्री अशोक कुमार एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिया कुमारी ने की राजेन्द्र भांबू को जीताने की अपील

झुंझुनू- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कांग्रेस पर हमला...

नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग, मच गया हड़कंप

ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग की घटना सामने...