राहुल ने कोयंबटूर में रोड शो किया, कारोबारियों से बोले- हमारी सरकार आई तो GST को रीस्ट्रक्चर करेंगे

Date:

राहुल गांधी इस महीने दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। राज्य में साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

कोयंबटूर। कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। वह तीन दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत कोयंबटूर में रोड शो से की। इस दौरान उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार ही रही। राज्य में अप्रैल या मई की शुरुआत में चुनाव होने की संभावना है।

खुली वैन में सवार राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े कारोबारियों के साथ साझेदारी कर ली है और वह सब कुछ बेच दिया जो लोगों का था। इसके बाद कारोबारियों से बातचीत में उन्होंने GST का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह UPA सरकार का कमिटमेंट है कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो GST को रीस्ट्रक्चर करेंगे। राहुल पहले भी कह चुके हैं कि मोदी सरकार ने सही तरीके से GST को लागू नहीं किया है। उन्होंने GST की नाकामी को GDP में गिरावट की बड़ी वजह बताया था।

निशाने पर मोदी सरकार

  • राहुल ने आरोप लगाया कि देश के तीन-चार बड़े कारोबारी प्रधानमंत्री मोदी के साझीदार हैं। वे उन्हें मीडिया और पैसा मुहैया कराते हैं। नरेंद्र मोदी एक के बाद एक सब कुछ बेच रहे हैं।
  • कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो भी किसानों का था, उसे तीन कानूनों की मदद से दूर किया जा रहा है। उन्हें बड़ी इंडस्ट्रीज का नौकर बनने की ओर धकेला जा रहा है।
  • भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक विशेष विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है, जो यह मानती है कि सिर्फ एक संस्कृति, एक भाषा और एक विचार को भारत पर राज करना चाहिए।
  • देश में सरकार चला रही पार्टी मानती है कि विकास के लिए इसके सभी फैक्टर्स को एक कर देना चाहिए। हम इस पर भरोसा नहीं करते। हमारा मानना है कि अगर तमिलनाडु भारत है तो भारत भी तमिलनाडु है।
  • ‘केंद्र के हमलों से तमिल संस्कृति की रक्षा करेंगे’

रवाना होने से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह और उनकी पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के हमलों से अनूठे तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे दोबारा तमिलनाडु जाने से बहुत खुश हैं। उन्होंने तमिल भाषा सीखने की ख्वाहिश जताते हुए कहा कि मैं तमिल भाषा का सम्मान करता हूं और शायद इसे सीखूंगा।

एक महीने में दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कॉन्गु बेल्ट में तमिल भाइयों और बहनों के साथ वक्त बिताऊंगा। राहुल इस महीने दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले 14 जनवरी को वह पोंगल पर होने वाली बैलों की पारंपरिक दौड़ जल्लीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे थे। इस बीच, प्रदेश में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है। वायनाड में उनके होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। राहुल वायनाड से ही सांसद हैं।

राज्य में कांग्रेस की अस्तित्व की लड़ाई
कांग्रेस कभी तमिलनाडु में सरकार चलाती थी। 1967 में सत्ता से बाहर होने के बाद वह कभी वापसी नहीं कर पाई। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 8 सीटें आई थीं। अभी राज्य में AIADMK की सरकार है। इस बार कांग्रेस के DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिवाली-छठ में घर जाने वालों को रेल मंत्री ने दिया तोहफा, वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

त्योहारी सीजन और दिवाली-छठ में घर जाने वाले यात्रियों...