कश्मीर में बोले राहुल: J&K को दिया जाए पूर्ण राज्य का दर्जा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भी मांग

श्रीनगर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने गांदेरबल में खीर भवानी मंदिर में दर्शन और हजरतल दरगाह पर सजदा करने के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की बहाली और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। आपको बता दें कि इससे पहले वह गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी अलसुबह मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, ”यह एक निजी दौरा था। राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे।”

कर्नाटक में इस जगह से राजीव गांधी का नाम हटाने को ऑनलाइन मुहिम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे। गांधी यहां आधे घंटे से अधिक समय तक रुके। यहां से सीधा वह नजदीक स्थित मीर बाबा हैदर की दरगाह पर भी गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद राहुल गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल पहुंचे।

कांग्रेस सांसद यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। मंगलवार को वह एमए रोड पर पार्टी के एक मुख्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ”वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। गांधी मंगलवार शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे।”

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...