प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मारवाड़ को दी 5800 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की सौगातें

  • विजन 2030 के लिए सीएम गहलोत पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों से ले रहे हैं सुझाव, आप कल्पना कर सकतें हैं कि सुझाव कैसे आएंगेः -सीपी जोषी
  • जो बाड़ खेत को ही खाने लगे उससे सुरक्षा की कैसी उम्मीद, प्रदेष के मुखिया गहलोत घर की बाड़ को ही खा गए प्रदेष कैसे सुरक्षित होगा:-सीपी जोषी
  • पीएम मोदी ने दवा प्लांटो की लागत कम की, जेनरिक दवाओं को बढ़ावा दिया और प्रदेष को मेडिकल कॉलेजों की सौगातें दी:-गजेन्द्र सिंह षेखावत
  • कांग्रेस की फ्लॉप फिल्म ‘‘किस्सा कुर्सी का’’ फिल्म के विलैन सचिन पायलट , अब ये षो खत्म हो चुका और जादूगर की जादूगरी भी हुई बंदः-राजेन्द्र राठौड़

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास करने जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होने रावण का चबूतरा मैदान में वर्चुअल रूप से पष्चिमी राजस्थान की 5800 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और षिलान्यास कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल पहुंचे और विषाल संख्या में एकत्रित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान मंच संचालन केंद्रीय जलषक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह षेखावत ने किया।

जनसभा के दौरान मंच पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाष चौधरी, पूर्व सांसद पीपी चौधरी, भाजपा प्रदेष महामंत्री भजनलाल षर्मा, जगवीर छाबा, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, विधायक सूर्यकांता व्यास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सीपी जोषी ने विषाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारवाड़ की धरती और वीर दुर्गादास की इस धरती से आज करोडों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। दो तारीख को मेवाड़ की धरती से भी प्रधानमंत्री मोदी ने सात हजार करोड़ से ज्यादा की सौगातें दी थी। अभी हाल ही में बीकानेर, दौसा,, अजमेर, आबू रोड और बांसवाड़ा से पीएम मोदी ने राजस्थान को सौगातंे देने का काम किया है। चौपाई के माध्यम से मुख्यमंत्री अषोक गहलोत पर तंज कसा ‘‘मुखिया मुख सांे चाहिए, खान पान को एक। पाले पोसै सकल अंग, तुलसी सहित विवेक!! एक मुखिया पीएम मोदी हैं जो देष को आगे ले जाने के लिए देष का गौरव बढ़ाने के लिए गरीब, वंचित, महिला, युवा, किसान और हर वर्ग के उत्थान में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुुखिया गहलोत अपनी ही बाड़ को खा रहे हैं। गहलोत ऐसे मुखिया है जिन्होने किसानों और युवाओं को खून के आंसू रुलाया है।

भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सीपी जोषी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष के मुखिया नारी शक्ति की रक्षा नहीं कर सके, इस प्रदेष के मुखिया को जोधपुर में भगवा पताका को चरणों में फेंकते हुए देखा है। इस मुखिया के सामने नासिर और षकील ने कृष्णा राम को पानी भरते हुए जिंदा मार दिया, उस दिन को यहां की जनता नहीं भूल सकती। एक दलित बहन को दुष्कर्म करके मार दिया जाता है , और पचपदरा की बालिका को दुष्कर्म करके थिनर डालकर जला दिया जाता है। प्रदेष का मुखिया विजन 2023 के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को बुलाकर सुझाव लेते हैं, जिसमें 43 वें नंबर पर एक आतंकी संगठन पीएफआई भी षामिल है।
आप सभी लोग कल्पना कर सकते हैं कि जो सीएम आतंकी संगठनों को बुलाकर सुझाव मांगता है, ये सनातन विरोधी लोग भगवा पताका पर प्रतिबंध लगाते हैं। यह मुगलिया सरकार हमारे भगवा पताका को कभी नहीं झुका पाएगी, इस मुगलिया सरकार को हम सब दिसंबर माह में होने वाले चुनावों में वोट की पेटी में बंद करके विदा कर देंगे।

केंद्रीय जलषक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी राजस्थान की धरती शौर्य, संस्कृति और बलिदानियों की धरती है। भक्ति और शक्ति की परियायक पोकरण के परमाणु विस्फोट से लेकर वीर दुर्गादास, वीर तेजाजी महाराज और पर्यावरण का संदेश देने वाले गुरु जम्भेष्वर की इस पावन धरा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन नौ वर्षों में चिकित्सा के क्षेत्र में आमूलचूल कार्य हुए हैं जिसमें एम्स की संख्या बढी, और आज देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 750 से ज्यादा है। पीएम मोदी का संकल्प था की राजस्थान के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बने राजस्थान आज 100 प्रतिषत मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में अग्रसर है। मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिसमें दवा प्लांट की कीमत कम करके जेनेरिक दवाइयों को बढ़ावा दिया गया है। मातृशक्ति के लिए गर्भावस्था से लेकर बच्चा बड़ा होने तक उसका समय से टीकाकरण हो इस क्षेत्र में काम किया है। इन सभी सुधारों के चलते चिकित्सा क्षेत्र में निश्चित रूप से सुधार हुआ है, वहीं प्रीवेंषन हेल्थ, हेल्थ केयर को पीएम मोदी ने गांव-गांव तक पहुंचाकर इंन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेष के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा केंद्र खोलकर मेडिकल कॉलेज और एम्स का विस्तार हो रहा है तो, निश्चित रूप से आज देश इस बात पर विष्वास कर रहा है कि आने वाले समय में भारत विकसित देश की श्रेणी में ध्रुव तारे की तरह चमकता दिखाई देगा।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज रावण का चबूतरा के इस मैदान में राम मंदिर बनाने वाली मोदी की सेना आई है। यह सेना मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल करती है, जवाब मांगती है कि परषुराम जयंती पर लोक सेनानी बिस्वा जी की मूर्तियों पर पाकिस्तानी झंडे क्यों लगे? विरोध करने वाले लोगों पर लाठीचार्ज क्यों किया गया? आज जोधपुर में रंगदारी वसूली क्यों होती है? एड़वोकेट जुगराज की हत्या कैसे हो जाती है? लवली कंडारा की हत्या कैसे हो जाती है?
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब जादूगर की जादूगरी को खत्म करके इस सरकार को रवाना करना है। कांग्रेस की इस फ्लॉप फिल्म किस्सा कुर्सी का जिसमें विलैन के रूप में सचिन पायलट हैं, ये षो खत्म होने वाला है। सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विजयरथ पर आरूढ़ होकर राजस्थान में कमल खिलने वाला है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 August 2025

#hindinews Jagruk Janta 27 August 2025Download

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...