मंदिर कमेटी को शिकायत मिली तो पहले सीसीटीवी से रखी नजर; महिला को कमरे में बंद कर भक्तों ने पुजारी को चप्पलों से पीटा
चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta। चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में एक मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों को मंदिर में पुजारी के गलत काम करने की शिकायत मिली। उन्होंने मंदिर पहुंचकर एक महिला के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मंदिर में मौजूद प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों और भक्तों ने गुस्से में आकर पुजारी की जमकर पिटाई कर दी। महिला को कुछ देर तक के लिए कमरे में भी बंद कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। मंदिर प्रबंध कारिणी समिति में इस घटना की गंगरार थाना अधिकारी को शिकायत की और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरे में देखा था पहली बार, जांच होने के बाद रंगे हाथों पकड़ा
पुजारी गणेश लाल का परिवार भी इस मंदिर में सालों से पूजा पाठ करता आया है। 40 साल का गणेश लाल कई दिनों से मंदिर परिसर में बने कमरे में ही गलत काम कर रहा था। कई बार यहां आने वाले भक्तों ने मंदिर कमेटी को भी इसकी शिकायत की। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी से नजर रखना शुरू किया तो सच्चाई सामने आ गई। मंदिर कमेटी ने गुरुवार को पुजारी को अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ लिया। कमेटी के पदाधिकारियों ने थाने में भी शिकायत दी। उन्होंने कहा कि यदि 3 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो बाजार बंद किए जाएंगे।
प्राचीन मंदिर है यह
सारणेश्वर महादेव मंदिर गंगरार प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सारणेश्वर महादेव गंगरार का एक पंजीकृत ट्रस्ट है। यह महाभारत काल का प्राचीन मंदिर है। क्षेत्र के लोगों में इस मंदिर की काफी आस्था है। यह ट्रस्ट इस मंदिर की देखरेख का सारा काम करते हैं, जबकि पुजारी को केवल पूजा का अधिकार न्यायालय द्वारा दिलाया हुआ है। ओसरा पुजारी गणेश लाल पुत्र शिव लाल पाराशर मंदिर परिसर में बने कमरे में गलत काम कर रहा था।