प्री-मानसून: पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश की चेतावनी


माउंट आबू की नक्की झील को बादलों ने लिया आगोश में, जयपुर में मौसम सुहाना, जैसलमेर-बीकानेर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी

जयपुर। मानसून को आने में अभी तीन हफ्ते से ज्यादा का समय भले ही बचा है, पर प्री मानसून से प्रदेश के अधिकांश हिस्से तरबतर हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह हिल स्टेशन माउंट आबू की नक्की झील को बादलों ने आगोश में ले लिया। कुछ क्षण ही सही, पर यह दृश्य बहुत ही मनोरम रहा। हवा चलने के साथ ही कुछ देर में बादल ओझल हाे गए।

अच्छी बारिश के भी आसार

मौसम विभाग ने आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, बीकानेर क्षेत्र में तेज आंधी चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं आज और शनिवार को पूर्वी राजस्थान के हाड़ौती व मेवाड़ बेल्ट के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

जैसलमेर में मचाई थी तबाही

इससे पहले राजस्थान में बीते दो-तीन दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और आंधी चलने का दौर जारी है। गुरुवार रात पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में आए अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई। करीब 70KM की गति से आए इस अंधड़ से कई पेड़ धराशायी हो गए और कच्चे मकानों के टीन शेड-छप्पर उड़ गए। पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ों बिजली के पोल गिरने व उन पर लगे तार टूटने की शिकायते आई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले माह अरब सागर से आए ताऊ-ते तूफान में जितनी गति से आंधी चली थी, उससे भी ज्यादा तेज आंधी चली। पूरा शहर देर रात धूल के गुबार से ढक गया। इस तूफान का असर बाड़मेर में भी देखने को मिला। बाड़मेर में भी गुरुवार को तेज गति से हवाएं चलीं।

उमस से राहत
जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की गति से हवा चल रही है। जयपुर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस से परेशान लोगों को हवा चलने के बाद राहत मिली। धूप नहीं निकलने से मौसम भी सुहावना हो गया। जयपुर के अलावा आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़ा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिले में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने इन एरिया में आज बारिश होने की भी संभावना जताई है।

पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी और जयपुर मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अब प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। पश्चिमी राजस्थान में दो दिन आज और 5 जून को तेज धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। इसकी गति लगभग 40-50KM प्रतिघंटा तक रह सकती है। इसके साथ ही आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल छाने, तेज हवा चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। 6 जून से प्रदेश में मौसम साफ होगा और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेट्रोल-डीजल पर कर और शुल्क कम करने की जरूरत : आरबीआई

Fri Jun 4 , 2021
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई के प्रति सचेत करते हुये केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर कर तथा अधिभार कम करने की सलाह दी है।आरबीआई के आज जारी मौद्रिक नीति बयान में वित्त वर्ष 2021-22 का महंगाई […]

You May Like

Breaking News