केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67 वीं राज्यस्तरीय 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता 19 सितंबर से 23 सितंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में आयोजित होगी। आयोजक प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न कमेटियाँ गठित कर ली गई है। कंट्रोल कक्ष के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा रहेंगे । क्रय समिति प्रभारी उपप्राचार्य रामधन प्रजापति,भोजन व अल्पाहार समिति प्रभारी प्रधानाचार्य भंवरलाल चौधरी, उदघाटन व समापन समिति प्रभारी प्रधानाचार्य हेमेंद्र चौधरी, मंच व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य हेमन पाठक, आमंत्रण व स्वागत समिति प्रभारी प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, पेयजल प्रभारी उपप्राचार्य पुरुषोत्तम सैनी, मैदान व्यवस्था प्रभारी प्रधानाचार्य गुलाब चंद पंवार, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़ व प्रधानाचार्य गोपी किशन वैष्णव, आवास व्यवस्था समिति प्रभारी प्रधानाचार्य भंवरलाल रैगर,प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल व प्रधानाचार्य जितेंद्र राय उपाध्याय, टेंट व माइक व्यवस्था समिति प्रभारी उपप्राचार्य कालू राम सामरिया, यातायात व्यवस्था प्रभारी रामरतन चौधरी , कार्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीधर जाट व मीडिया प्रभारी पारस जैन होंगे । जिला शिक्षा अधिकारी ने आज समस्त कमेटियों की मीटिंग लेकर सभी प्रभारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी दी व बताया कि 19 वर्ष छात्र राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान से 50 जिलों की 56 टीमो के लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे । व्याख्याता शारीरिक शिक्षक गुलाब चंद मेघवंशी,जिला खेल प्रभारी रामधन जाट व अरविंद अग्रवाल ने प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान कर बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए निदेशालय बीकानेर से 25 तकनीकी अधिकारी व 50 शारीरिक शिक्षक व 50 अन्य शिक्षक ,कार्मिक नियुक्त किये गए है ।
अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आश्वस्त किया। कार्यकम में विभिन्न समितियों के प्रभारियों ने अपने कार्य की प्रगति से अवगत कराया। प्रधानाचार्य योगेश आचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने किया ।