महंत नरेन्द्र गिरी की श्रद्धांजलि यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज. साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरी की अंतिम यात्रा का दर्शन करने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
पोस्टमार्टम के बाद श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी लाए जाने के बाद महंत के पार्थिव शरीर का श्रृंगार किया गया फिर फूलों से सजे वाहन में पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम यात्रा निकाली गयी। अंतिम यात्रा को दारागंज होते हुए संगम ले जाया गया। वहां उनके पार्थिव शरीर पर गंगा जल का छिडकाव करने के बाद वापसी में किला के निकट स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास लोगों के दर्शनार्थ यात्रा को थोड़ी देर रोककर पुन: मठ बाघम्बरी गद्दी लाया गया।
श्रद्धांजलि यात्रा के सजे वाहन पर सबसे ऊपर माला फूल से सुसज्जित महंत नरेद्र गिरी का एक बड़ा चित्र लगाया गया है। श्रद्धांजलि यात्रा में तपोनिधि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, सचिव रवींद्र पुरी, तपोनिधि निरंजनी के सहयोगी अानंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि समेत अनेक बड़े संत, दूसरे शहरों से पहुंचे बड़ी संख्या में संत महात्मा और मठ से जुड़े उनके शिष्य शामिल रहे। श्रद्धांजलि यात्रा का दर्शन करने के लिए सड़कों पर अनुयायी, श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड पड़ी।
श्रद्धाजंलि यात्रा के आगे ट्रैक्टर पर ढ़ोल और नगाडे के बीच महंत नरेन्द्र गिरी की शव यात्रा निकाली गयी। इस दौरान मंत्राे का उच्चारण भी किया जा रहा था। यात्रा में तपोनिधि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, सचिव रवींद्र पुरी, तपोनिधि निरंजनी के सहयोगी अानंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि समेत बड़ी संख्या में अनेक सन्यासी साथ चल रहे थे। अंतिम यात्रा में महंत के दर्शन को भीड़ उमड पड़ी।

महंत नरेद्र गिरी के शव का हुआ पोस्टमार्टम
अल्लापुर स्थित प्रसिद्ध श्रीमठ बाघम्बरी पीठ से सुबह महंत के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया था। उनका पोस्टमार्टम करीब करीब आठ बजे शुरू हुआ जो लगभग ढाई घंटे चला। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी लाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।
पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने महंत के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम का वीडियो भी बनाया गया है।
गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और प्रसिद्ध बाघम्बरी पीठ के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया था। शव बिना पोस्टमार्टम के यहां पीठ में फ्रीजर-पेटी में संरक्षित रखा गया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राजनेता, संत महात्मा और बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

.

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...