
राजस्थान मूल निवासी निशानेबाज पोशिका गुप्ता को कजाकिस्तान में आयोजित एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। वह 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पोशिका की इस उपलब्धि का श्रेय कोच योगेश यादव व पिता डॉ आलोक गुप्ता को दिया l कोच योगेश यादव स्वयं विख्यात राष्ट्रीय निशानेबाज है l उनके विशेष मार्गदर्शन में चार साल का समर्पित प्रशिक्षण और दृढ़ता शामिल है जो कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का प्रमाण है। इनके अनुसार पोशिका खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल है l
पोशिका इसी साल अगस्त में होने जा रही एशियन चैंपियनशिप में एशिया भर के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों के मध्य मुकाबला करते नजर आएगी l