बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी करने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन संदिग्ध तस्कर चढ़े हत्थे
बीकानेर@जागरूक जनता। खाजूवाला थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । दस घंटे की मशक़्क़त के बाद तीन भारतीय व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस, बीएसएफ और नारकोटिक विभाग, आईबी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से आरोपियों से अब पूछताछ करेंगी। इसके बाद अधिकारी करेंगे खुलासा। विदित रहे की गुरुवार को पुलिस व बीएसएफ ने खाजूवाला बॉर्डर पर 300 करोड़ की हेरोइन बरामद की लेकिन तस्कर फरार हो गए थे।


