PM Modi inaugurate Sohna Dausa section दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 4 फरवरी को होना था। पर अचानक ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट पर कुछ बदलाव करते हुए उद्घाटन डेट बदलकर 12 फरवरी कर दी है। तो अब पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।
नई दिल्ली. Delhi Mumbai Expressway अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने योजना में बदलाव के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और कहा, तारीख में बदलाव अब माननीय पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। अपने पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि, एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा। देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली को सड़क मार्ग से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने के लिए तकरीबन 1450 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों को हाई स्पीड रोड नेटवर्क से जोड़ेगा। जहां दिल्ली से मुम्बई का सफर आधे समय में पूरा होगा, साथ ही धन और संसाधनों की बचत होगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण के तहत सोहना-दौसा खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
सोहना-दौसा खंड के उद्घाटन से दिल्ली-जयपुर के सफर में लगेंगे मात्र 2 घंटे
सोहना-दौसा खंड के 12 फरवरी के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली और जयपुर के बीच 270 किमी के सफर का समय घटकर लगभग दो घंटे हो जाएगा। सोहना-दौसा खंड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है। सोहना-दौसा स्ट्रेच को दिसंबर 2021 तक पूरा होना था मगर कोरोना महामारी के कारण इसका काम प्रभावित हुआ। NHAI ने इस पूरे स्ट्रेच पर करीब डेढ़ लाख पौधे लगाए हैं। पूरे स्ट्रेच पर सीसीटीवी सर्विलांस है जिसके जरिए ट्रैफिक उल्लंघन से लेकर किसी तरह के हादसे और क्राइम पर नजर रखी जा सकेगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की खासियतें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कई खासियतें हैं। इसमें गाड़ियां चलते-चलते रिचार्ज होंगी। अभी यह एक्सप्रेस आठ लेन का है लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाकर 12 लेन का किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलेंगी। और दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में पूरा होगा। अभी इसमें 24 घंटे का समय लगता है। इसके निर्माण पर 1.1 लाख करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
मीणा समुदाय के लिए होगी पीएम मोदी की दौसा यात्रा
भाजपा के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि, पीएम मोदी की योजना के संदर्भ में तारीख में बदलाव किया गया है। इसकी पूरी संभावना है कि वह 12 फरवरी को दौसा में एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले उन्होंने आदिवासी मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए मनगढ़ का दौरा किया, फिर गुर्जरों को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा के मलसेरी डूंगरी का दौरा किया और इस बार उनकी दौसा यात्रा मीणा समुदाय के लिए लक्षित है। सूत्रों ने कहा कि पहले आदिवासी, गुर्जर और मीणा को कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था, जिस पर अब भाजपा की नजर है।
मोदी यात्रा से किरोड़ी लाल मीणा को विरोध भंग करने में मिलेगी मदद
गुर्जर और मीणा पूर्वी राजस्थान में एक मजबूत वोट बैंक बनाते हैं। इस समय धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्हें पूर्वी राजस्थान में एक निर्णायक नेता माना जाता है। यह धरना कथित तौर पर पार्टी गुटबाजी को भी उजागर कर रहा है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनकी टीम उन्हें समर्थन दे रही है लेकिन पार्टी संगठन नहीं। इसलिए मोदी की यात्रा से किरोड़ी लाल मीणा को विरोध भंग करने में मदद मिल सकती है और इसलिए योजना में बदलाव किया गया है। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की।