संकल्प फाउंडेशन का सामाजिक सरोकार : नि:शुल्क अस्थि रोग, दंत चिकित्सा व फिजियोथैरेपी शिविर में 358 मरीजों की फ्री ओपीडी


बीकानेर@जागरूक जनता। संकल्प फाउंडेशन द्वारा फ्लोरल हॉस्पिटल (मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) शिव वैली बीकानेर में निशुल्क अस्थि रोग, दंत चिकित्सा एवम फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सिद्धीकुमारी ने दीप रोशन, गणेश वंदना व प्लांटेशन कर किया। फाउंडेशन से जुड़े विनय आचार्य व अमित डांग ने बताया कि शिविर में डॉ. पंकज मोहता, डॉ. नितिन सोनी व डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया ने 358 मरीजों की नि:शुल्क ओपीडी, एक्सरे एवम परामर्श दिया। आचार्य व डांग ने यह भी बताया कि दांतों के 148 रोगी जांचे गए वहीं हड्डी के 210 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देने के साथ-साथ 156 एक्सरे, 129 ब्लड टेस्ट फ्री किया गया। वहीं रोगियों की तकलीफ के कारण डॉ. ओमप्रकाश ने एक्यूप्रेशर थैरेपी फ्री की। विधायक सिद्धी ने सभी मरीजों से पर्सनल रुबरु होकर मुलाकात करते हुए हालचाल पूछे और सेवाएं देने वाले चिकित्सकों डॉ. मोहता, डॉ. सोनी व डॉ. संगेलिया को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित भी किया। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सिद्धीकुमारी को महिला सदस्यों शीला डांग, निकिता आचार्य, डॉ. आरती काबरा, निधि डांग ने स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर रवि आचार्य, गुरुदयाल डांग, विनय आचार्य, अमित डांग, मोहित जैन, राहुल राजवंशी, अंजनी कोचर, दुष्यंत आचार्य, नितिन व्यास, हेमंत हर्ष, कनवर सोलंकी, चेतन व्यास ने सहयोग किया। ऑल इज वेल ग्रुप के पवन पचीसिया ने भी विशेष सहयोग किया। आचार्य ने बताया कि शिविर में मरीजों के लिए फाउण्डेशन की ओर से चाय व नाश्ते की भी व्यवस्था की गयी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना : रवि शास्त्री पॉजिटिव, हेड कोच समेत सपोर्ट स्टाफ के 4 मेंबर आइसोलेशन में, पर इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट नहीं रोका गया

Sun Sep 5 , 2021
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक हेड कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है। खबर है कि […]

You May Like

Breaking News