पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार, बोले – राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे


कह- गहलोतजी सोते-जागते, बैठते-उठते कुर्सी बचाने में जुटे थे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में लगी थी

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़ पहुंच गए हैं, यहां उन्होंने सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद मेला ग्राउंड में कुछ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 7 दिन में मोदी का राजस्थान में यह दूसरा दौरा है।

मेवाड़ में भाजपा के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजस्थान ने आवाहन कर दिया है कि भाजपा सरकार लाएंगे, राजस्थान को बचाएंगे। राजस्थान की संस्कृति यहां की विरासत पर गर्व करने की है, लेकिन पांच साल की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।

मैं बहुत दु:खी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार के मामले में हमारा राजस्थान बरबाद होता है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बाेलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस एक रही। यहां अपराधी, लूटेरा खुद को सरकार मानकर बैठा है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए।

मोदी के भाषण की बड़ी बातें…

  1. गहलोत को पता है कि सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू
    मुख्यमंत्री गहलोतजी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा न हो, लेकिन गहलोतजी को पता है कि सरकार जा रही है। इसीलिए वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। गहलोतजी का धन्यवाद, क्योंकि आपने पराजय स्वीकार कर ली। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया है, तो मोदी आपसे अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी शुरू की गई जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार और अच्छा व बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।

इन प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस
  • मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट
  • आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट
  • स्वेदश दर्शन योजना के अंतर्गत नाथद्वारा में पर्यटन सुविधाओं का विकास
  • नेशनल हाइवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निर्मित 4 लेन सड़क
  • चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण
  • चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण

इन प्रोजेक्ट्स का हुआ शिलान्यास

  • सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-552E के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य

मेवाड़ का सियासी गणित
मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग। इसमें 6 जिले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल है। मेवाड़-वागड़ संभाग में कुल 28 विधानसभा सीटें हैं। जहां पर बीजेपी का दबदबा है। 2018 के चुनाव में 28 में से 15 सीटों पर भाजपा काे जीत मिली थी, जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर अन्य जीते थे। पीएम मोदी रैली के जरिए मेवाड़ के गढ़ को और मजबूत करेंगे।

मेवाड़ में जिसकी पार्टी, वही राजस्थान की सत्ता पर
‘जिसने मेवाड़ को जीत लिया, उसने राजस्थान जीत लिया’ राजनीति में राजस्थान को लेकर ये कहावत काफी मशहूर है। शायद यही कारण है कि मेवाड़ में कांग्रेस से लेकर भाजपा तक, सभी सियासी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मेवाड़ के पुराने चुनावी परिणाम को देखें तो पाएंगे कि साल 2018 के रिजल्ट के अलावा पिछले सभी चुनावों में वही पार्टी सत्ता में है, जिसने इस संभाग में जीत हासिल की हो।

  • साल 2003 में परिसीमन से पहले 25 सीटों में से भाजपा को 18 और कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं। इस बार भाजपा सत्ता में आई थी।
  • साल 2008 में इस संभाग से कांग्रेस ने 19 और भाजपा ने 7 सीटें जीती थीं, इस बार राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई थी।
  • साल 2013 में 28 में से भाजपा ने 25 सीटें अपने नाम की थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली थी। उस वक्त राजस्थान में भी भाजपा की ही सरकार सत्ता में आई थी।
  • साल 2018 में पहली बार ऐसा हुआ, जब भाजपा को 15 सीटें मिली और कांग्रेस को 10 सीटें, फिर भी राज्य में सरकार कांग्रेस बनी।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>प्रदेश के पुरस्कृत शिक्षक आंदोलन की राह पर, 6 अक्टूबर को जयपुर में अवार्ड को गले में लटकाकर करेंगे प्रदर्शन, केकड़ी जिले के पुरस्कृत शिक्षक भी लेंगे भाग</em>

Mon Oct 2 , 2023
केकड़ी @ जागरुक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। प्रदेश के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर शुक्रवार को प्रदेश भर के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक अपनी […]

You May Like

Breaking News