प्रधानमंत्री मोदी 5 दिवसीय अमरीका दौरे के लिए रवाना, 23 को हैरिस और 24 को बिडेन से करेंगे मुलाकात


अमरीकी दौरे पर मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन आगामी 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पहली बार आमने सामने होंगे। बिडेन ने गत 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच दिन के अमरीकी दौरे पर रवाना हुए। उन्होंने आज सुबह एक बयान जारी कर कहा कि यह दौरा अमरीका से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का मौका होगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजीत डोभाल भी जाएंगे। इसके अलावा, उनकी टीम में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा।

अमरीकी दौरे पर मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन आगामी 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पहली बार आमने सामने होंगे। बिडेन ने गत 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। मगर पहली बार वे प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने होंगे। इससे पहले प्रध्याानमंत्री मोदी 23 सितंबर को अमरीका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।

सोमवार को ही व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति बिडेन के साप्ताहिक कार्यक्रम का ऐलान किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके मुलाकात का भी जिक्र किया गया है। व्हाइट हाउस प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीकी दौरे पर आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देश के बीच रिश्ते और ज्यादा मजबूत हों। बिडेन और हैरिस प्रशासन भारत के साथ अपनी वैश्विक संबंधों को नया आयाम देना चाहती है।

व्हाइट हाउस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमरीका चाहता है कि हिंद और प्रशांत महासागर में आवाजाही को आसान बनाया जाए। कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दोनों देश आपसी सहयोग को जारी रखेंगे। इसके अलावा इस मुलाकात में जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान मुद्दा समेत कई और अहम मसलों पर बातचीत होगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनडीए में महिलाओं की उम्मीदवारी से संबंधित अंतरिम आदेश हटाने से इनकार

Wed Sep 22 , 2021
नयी दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों को शामिल करने संबंधी अपना अंतरिम आदेश हटाने से बुधवार को इनकार कर दिया।न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रक्षा मंत्रालय का वह […]

You May Like

Breaking News