PM Modi Karanataka Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के मंगलुरु में 3800 करोड़ रुपए की कई मेगा प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसमूह को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत नए अवसरो की भूमि है।
नई दिल्ली। अपने दो दिवसयी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय केरल और कर्नाटक की यात्रा पर हैं। केरल में भारत के पहले स्वदेश पोत INS विक्रांत को लॉन्च करने के बाद अब वो कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु पहुंच चुके हैं। जहां अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने 3800 करोड़ रुपए की कई मेगा प्रोजेक्ट को लॉन्च किया।
मंगलुरु में पीएम मोदी ने 3800 करोड़ रुपए की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं (mechanization and industrialisation projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने एक सम्मेलन को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी।
न्यू मंगलुरु पोर्ट पर 280 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन
पीएम मोदी ने जिन बड़े प्रोजेक्टों को लॉन्च किया उसमें एक न्यू मंगलोर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए मशीनीकरण के लिए परियोजना भी शामिल है। इस परियोजना में 280 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इस परियोजना के शुरू होने से मैकेनाइज्ड टर्मिनल से कार्यकुशलता बढ़ेगी। समय बचने से कारोबारी माहौल को बढ़ावा मिलेगा।
बुनियादी ढांचे के विकास से नए रोजगार पैदा कर सकेंगेः मोदी
मंगलुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है, क्योंकि यह विकसित भारत का मार्ग है। बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से हम नए रोजगार पैदा कर सकते हैं और नए अवसर पैदा कर सकते हैं। आयुष्मान भारत ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि गरीब गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल कर सकें और उनके परिवार चिकित्सा खर्चों के कारण कर्ज में न डूबें। दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना के साथ, हमने स्वास्थ्य सेवा को जमीनी स्तर पर ले लिया है।
अगले साल कर्नाटक में चुनाव, मोदी का दौरा पार्टी को करेगा मजबूत
उल्लेखनीय हो कि पीएम मोदी की कर्नाटक यात्रा के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मोदी का दौरा पार्टी में नई ऊर्जा डाल सकता है। भाजपा ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस समय राज्य में बीजेपी की सरकार है। बीते दिनों बीजेपी की संसदीय कार्यसमिति में भी कर्नाटक के दिग्गज बीजेपी नेता येदियूरप्पा को जगह दी गई थी।