PM मोदी ने राजस्थान को दी ऐतिहासिक सौगात, 8 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, बच्चों से भी मिले

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज राजस्थान को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं।

बीकानेर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज राजस्थान को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं। बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और शूरवीरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित देशनोक स्टेशन सहित देशभर के 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें राजस्थान के 8 स्टेशन भी शामिल हैं।

बता दें, देशनोक से सड़क मार्ग से होते हुए पीएम मोदी पलाना के जनसभा स्थल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और चरखा भेंट कर स्वागत किया।

देशनोक स्टेशन पर बच्चों से मिले
देशनोक रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फूलों से सजी इस नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने तिरंगा लिए खड़े बच्चों से मुलाकात की, उनसे बात की और ऑटोग्राफ भी दिए।

103 स्टेशन राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री ने देशभर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड स्टेशन भी इनमें शामिल हैं। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, हरित तकनीक और यात्री-सुलभ संरचना के प्रतीक बनेंगे।

प्रदेश को मिली 26,000 करोड़ की सौगातें
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने वाली कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और नई योजनाओं की नींव रखी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
वहीं, 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया। ये- सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी), समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी), चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेल लाइन की आधारशिला रखी।
बता दें, आज बीकानेर में 7 सड़क परियोजनाएं (4850 करोड़ रुपये की लागत से) राष्ट्र को समर्पित की गई। बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। वहीं, राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया, साथ ही पाली और झुंझुनू में जल परियोजनाओं की सौगात दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 August 2025

#hindinews Jagruk Janta 27 August 2025Download

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...