पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद


नई दिल्ली. PM Narendra Modi Nomination प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वाराणसी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का गढ़ है। उन्होंने दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट जीती। कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है। पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल रहे। वाराणसी की लोकसभा सीट पर मतदान सातवें चरण में होगा। अब तक लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। 20, 25 मई और 1 जून को तीन और चरण होने हैं। वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Jagruk janta Hindi News Paper 15 May 2024

Wed May 15 , 2024
Post Views: 87

You May Like

Breaking News