पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा-हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है, पढ़े भाषण की मुख्य बातें

Date:

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज मंगलवार रात 8:45 पर पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो सके। हालांकि मोदी ने अपने भाषण देश मे फिलहाल लॉकडाउन को लेकर कोई संकेत नही दिए ।

पीएम मोदी के लाइव भाषण की मुख्य बातें

>> आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्यों से अनुरोध है कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प मानकर चलें। हम देश की अर्थव्यवस्था भी सुधारेंगे और लोगों की सेहत भी।

>> राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपने बाल मित्रों से भी अपील करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि आपने जैसे पहली लहर में लोगों को जागरुक करने के लिए काम किया, वह इसबार भी करें।

>> मेरी युवा साथियों से अपील है कि अपनी सोसाइटियों में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर जागरूक करें।

>> पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आज कई लोग, संस्थाएं कोरोना के इस संकट में मिलकर काम कर रहे हैं। मैं सभी का नमन करता हूं। मेरी अपील है कि सभी के सहयोग से ही यह लड़ाई जीत पाएंगे।

>> पहले हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए ना तो इंफ्रास्टक्चर थे और ना ही इसका अनुभव। आज स्थिति बदली हुई है। हमारे पास पीपीई किट हैं। लैब का नेटवर्क है। टेस्टिंग की सुविधा को निरंत बढ़ा रहे हैँ। 

>> पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों से अनुरोध है कि श्रमिकों का भरोसा बनाए रखें। जो जहां हैं, वहीं रहें। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेंगी और काम भी चलता रहेगा।

>> वैक्सीन को लेकर हमने अहम फैसला करते हुए एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन देने का हमने फैसला किया है। केंद्र सरकार का वैक्सीन कार्यक्रम पहले की तरह ही चलता रहेगा। पहले की तरह मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी।

>> ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।

>> बीते वर्ष जब राष्ट्र में कुछ ही मरीज सामने आए थे, तो देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया था। आज हमारा भारत दो-दो वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान चला रहा है। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में वैक्सीन डोज दिए गए हैं। आज कोरोना से इस लड़ाई में हमें हौशला मिलता है।

>> पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि मेरी फार्मा इंडस्ट्री के लोगों से काफी विस्तार से चर्चा हुई। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है। हम अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का काम तेजी से कर रहे हैं।

>> बीते दिनों में जो फैसले लिए गए हैं, उससे आने वाले समय में स्थिति सुधरेगी। ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार और प्राइवेट प्लेयर साथ मिलकर काम कर रहे हैँ।

>> इस संकट में हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं।

>> कोरोना के खिलाफ आज देश फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ समय पहले तक स्थिति संभली हुई थी। आप जो पीड़ा सह रह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। जिन्होंने अपनो को खोया है उसके लिए मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। 

प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वैक्सीन उद्योग की सबसे बड़ी ताकत ‘सामर्थ, संसधान और सेवा भाव’ है, जो कि देश को दुनिया में एक वैक्सीन नेता बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related