सुरसिंहपुरा में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

हरियालो राजस्थान के उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वातावरण को स्वच्छ और प्रदेश को हरा-भरा बनाने में कृषि विश्वविधालयों का रहेगा विशेष योगदान

जोबनेर. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय के द्वारा विश्वविद्यालय के गोद गांव सुरसिंहपुरा पंचायत समिति सांभर लेक में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोतित किया गया जिसका उद्देश्य राजस्थान को हरा-भरा और सुंदर बनाना है।

निदेशालय के प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने किसानों तथा ग्रामीणों को बताया कि इस योजना के तहत वृक्षारोपण, जल संचयन, और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य किए जा रहे हैं जिसमें आपको भी योगदान देकर समस्त जीवों के लिए महत्वपूर्ण प्राणदायी ऑक्सीजन देने वाले और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाकर इस पुण्य कार्य को करने के लिए प्रेरित किया l

निदेशालय के प्रसार वैज्ञानिक डॉ बी. एल. आशीवाल ने भी ग्रामीणों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता संदेश देते हुए अपने घर, खेत तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके इनको पालने तक की जिम्मेदारी लेने का आग्रह कियाl इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि बजरंग सिंह शेखावत तथा मदन सिंह सामोता, छितरमल सामोता, लाल चंद वर्मा, बोदूराम मीणा, मिश्री देवी मीना, लक्ष्मी देवी, पूर्णमल वर्मा, गोविंद सिंह, लाला राम जाट, मनोहर सेन सहित 30 से अधिक ग्रामीणों ने पौधा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया अंत में सभी आये किसानों को बिल पत्र, लसोडा, करोंदा, सहतुत, सैंजन, नीम इत्यादि के पाँच-पाँच फलदार और छायादार वृक्ष घर पर लगाने के लिए वितरित भी किए गए

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download