जयपुर रेल मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन


जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर बुधवार दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक-श्री विकास पुरवार नें रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्काउट एंड गाइड तथा सफाई कर्मियों के साथ पर्यावरण बचाने के लिए शपथ ली गई । साथ ही सभी के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए पौधे लगाए गए। जयपुर स्टेशन पर स्काउट्स गाईड एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु यात्रियों को जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई ।

श्री कृष्ण कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की जयपुर मंडल पर मिशन लाईफ कार्यक्रम की थीम “पर्यावरण के लिए जीवनशैली” के अन्तर्गत मंडल पर पिछले एक पखवाड़े से पानी बचाओ,बिजली बचाओ, “Beat Plastic Pollution” आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए सेल्फी पॉइन्ट,बैनर,पोस्टर लगाए गए साथ ही जन उद्घोषणा सिस्टम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी ऑडियो-विडियो संदेश प्रसारित किये गए। साथ ही मंडल के रेवाड़ी,अलवर, बाँदीकुई,दौसा,गाँधीनगर जयपुर,फुलेरा,रींगस इत्यादि स्टेशनों पर भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर श्री संजीव दीक्षित-अ.मं.रे.प्र.(ओ),श्री पीयूष जोशी मु॰परि॰प्र (जी एस यू) व मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी ने बारासन गांव में पर्यावरण दिवस मनाया

Wed Jun 5 , 2024
गुडामालानी . बारासन गांव में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी द्वारा आयोजित किया। कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी के डॉ. बाबू लाल मीणा ने वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष ने बताया कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी […]

You May Like

Breaking News