राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे अनिशचितकालीन धरना प्रदर्शन में पिलानी के विद्यार्थियों का भी मिला सहयोग।
पिलानी (झुंझुनूं) @जागरूक जनता। राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहे अनिशचितकालीन धरना प्रदर्शन में पिलानी के विद्यार्थियों का भी मिला सहयोग। पिलानी से लोक सेवा के आयुष पुरोहित ने समर्थन करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में ए.बी.वी.पी. ने 21 बिंदुओं पर मांग रखी है।
जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने पर भी मांग है। जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावक को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के आगे – पीछे चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके पर ए.बी.वी.पी के अखिल दाधीच, अंकित पंवार, लक्की व विधि महावद्यालय अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। साथ ही लोक सेवा की ओर से आयुष पुरोहित का राजस्थान विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) विभाग में चयन होने पर भी हर्ष जताया।
..
..