बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में सोमवार से शुरू हुई पेट्रोल डीजल पम्पों की हड़ताल आखिरकार मंगलवार शाम को स्थगित कर दी गई जिसके बाद आमजन ने राहत की सांस ली है । पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ ने बताया कि राज्य सरकार दवारा सकारात्मक बातचीत का आश्वासन देने तथा बीकानेर प्रशासन दवारा त्योहारों के सीजन व डेंगू बीमारी के फैलने से रोकने के लिये हडताल समाप्त करने के आग्रह के बाद हडताल स्थगित की गई है । दीपावली के बाद भी यदि मांगे नहीं मानी गई तो हडताल दुबार शुरू कर दी जाएगी । इससे पहले मंगलवार सुबह हड़ताल के दूसरे दिन बीकानेर संभाग में पेट्रोल पंप डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही । कुछ इक्का दुक्का पेट्रोल पम्पों पर लुकाछिपी से पेट्रोल डीजल बेचे जाने की खबरें भी सामने आई जिसमे गंगाशहर क्षेत्र में बने एक पेट्रोल पंप मालिक ने लोगो को पेट्रोल देना शुरू कर दिया । पंप खोलने की सूचना पर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पंप बंद करने की बात कही लेकिन पंप पर लगी भीड़ के चलते वहा हंगामा खड़ा हो गया । मौके पर गंगाशहर थाना पुलिस भी पहुंची और समझाइश की गई लेकिन पंप बंद नहीं होने पर सभी पदाधिकारी पंप पर ही धरने पर बैठ गए । जिसके बाद पंप पर एक मशीन को आवश्यक सेवा के लिए खुला रखा गया बाकि मशीनों को बंद कर दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ।