पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर सस्ता

जयपुर। पिछले माह की 26 तारीख तक यानी 26 फरवरी तक लगभग रोज बढ़ने वाली पेट्रोल और डीजल की दरों में तेल कंपनियोंं ने लगातार दो दिन तक कमी की है। इन दो दिनों में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। ऐसे में जयपुर में गुरुवार को नई दर के अनुसार पेट्रोल 97.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 89.60 रुपए प्रति लीटर।

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 97.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपए प्रति लीटर था। बुधवार को पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। ऐसे में जयपुर के पेट्रोलपंपों पर पेट्रोल 97.53 रुपए व डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर बिका। इस कमी से प्रदेश की जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि दो दिन से यह चर्चा चल रही थी कि पेट्रोल और डीजल पर केंंद्र सरकार भारी गिरावट कर सकती है, बशर्ते राज्य सरकारें इन्हें जीएसटी के अंतर्गत लाने पर राजी हो जाएं। फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा।

चुनाव से पहले शांति और अब राहत

राजस्थान में होने वाले तीन विधानसभा उपचुनाव, पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही दरों को स्थिर कर दिया था। अब चुनाव नजदीक आने के साथ ही दरें कम कर दी गई हैं।

सबसे ज्यादा वैट वाले राज्य में हड़ताल की चेतावनी

देश के सभी राज्याें में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट लगाया जाता है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ही पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 8 प्रतिशत वैट लगा दिया था। अब चूंकि सरकार पर भारी दबाव था, इसलिए बढ़े वैट में से सिर्फ 2-2 प्रतिशत वैट पेट्रोल और डीजल से कम किया गया। वैसे जितना कम किया गया, उससे ज्यादा तो पिछले दिनों तक बढ़ रही दरों से बढ़ ही गया। अब राज्य में सबसे ज्यादा वैट को घटाने की मांग के लिए राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अप्रैल को राजस्थान में पेट्रोलपंप बंद रखने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि एक दिन की हड़ताल से सरकार पर कोई असर नहीं होता तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...