संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ

जयपुर। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में नवीन मेडिसिन ब्लॉक का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्वीकृत परियोजना राशि रूपए 37.8 करोड़ की लागत से निर्मित  मेडिसिन ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। नवीन मेडिसिन ब्लॉक के जी प्लस 6 मंजिला भवन में 258 सामान्य बैड तथा 40 सुपर स्पेशियलिटी आईसीयू बैड क्षमता होगी। आईसीयू में 40 सुपर स्पेशियलिटी बैड हैं। ओपीडी में 20 चिकित्सकों की ओपीडी, डीडीसी दवाई वितरण केन्द्र, सोनोग्राफी कक्ष, एआरटी सेन्टर, ईसीजी रूम, फैकल्टी रूम, सेमिनार रूम, बोर्ड मिटिंग रूम, लाईब्रेरी, लिफ्ट, बेसमेंट पार्किंग, फायर फाईटिंग सिस्टम, सोलर वाटर हीटर के अतिरिक्त समस्त बैड एवं उपकरण को सेन्टर ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ा गया हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जेएलएन चिकित्सालय संपूर्ण संभाग के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता है। इसका लाभ अजमेर एवं नागौर के निवासियों को अधिक मिलता है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने चिकित्सालय के विकास के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। अब तक 2000 करोड़ से अधिक का बजट मिला है। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए प्रथम चरण में 65 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। बारिश के दौरान पानी के भरने की समस्या के समाधान के लिए भी 50 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जाएंगे। चिकित्सा महाविद्यालय का नवीन परिसर का कार्य निर्माणाधीन है। इसका कार्य जल्द ही पूर्ण होने से सुविधाओं में काफी विस्तार होगा। महिला चिकित्सालय में पीजी हॉस्टल तथा जेएलएन चिकित्सालय में  सर्जिकल ब्लॉक मय ट्रॉमा सेंटर का कार्य भी चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में लाभप्रद होगा। मरीजों एवं परिजनों के लिए एक रुपए में स्वाभिमान भोजन उपलब्ध कराना अपने आप में एक बड़ा कदम है।

श्री देवनानी ने कहा कि चिकित्सालय में बढ़े हुए पलंगों की संख्या के अनुपात में फैकल्टी में भी बढ़ोतरी होगी। हृदय रोग विभाग के लिए फैकल्टी की तत्काल आवश्यकता जताई। पूर्व हृदय रोग चिकित्सक डॉ. महला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. महला के कार्य के प्रति समर्पण से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

चिकित्सालय में आने वाले मरीज का संपूर्ण उपचार सुनिश्चित होना चाहिए। गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी होती है। इस कारण मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना रहती है। इसके लिए स्थानीय डिस्पेंसरी में पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं रहे ऐसा प्रयास सभी मिलकर करें। श्रेष्ठ अजमेर स्वस्थ अजमेर बनाने के कार्य में सबका सहयोग अपेक्षित है। परिजनों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी भविष्य में वृद्धि की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हृदय रोग विभाग के लिए योग्य फैकल्टी जल्द ही लगाई जाएगी। नया मेडिसिन ब्लॉक चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्रा में बड़ी सौगात होगी। जनसंख्या और बीमारियों में समय के साथ वृद्धि हो रही है। जीवन शैली में बदलाव के कारण चिकित्सा सुविधाओं पर दबाव बढ़ा है। नए मेडिसिन ब्लॉक में पार्किंग की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय नर्सिंग स्टेशन होने से नर्सिंग कर्मियों का मूवमेंट सही रहेगा। मरीज को पलंग पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से उपचार में आसानी रहेगी।

उन्होंने कहा की बीमार व्यक्ति के लिए चिकित्सक ईश्वर तुल्य होता है। उसे चिकित्सक पर पूरा भरोसा होता है। चिकित्सकीय पेशा पूजा के समान है। विभाग में ट्रेनिंग पॉइंट आने वाला है। अब संसाधनों की कमी नहीं रहेगी। सरकार द्वारा 23 हजार से अधिक भर्तियां की जा चुकी है। इन भर्तियों में पदस्थापन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होने के कारण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पदस्थापन दिया गया है। सरकार मा वाउचर योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। पोर्टेबिलिटी के माध्यम से मरीज अन्य चिकित्सालयों में भी उपचार करवा सकेंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर आवश्यकता अनुसार खुलवाए जा सकते हैं। अजमेर के लिए उपकरण एवं माननीय संसाधन के लिए विभागीय स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मरीज को चिकित्सक पर ईश्वर के समान आस्था रहती है। नए मेडिसिन ब्लॉक के बनने से पूरे संभाग के व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। राष्ट्र को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है। इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का स्वस्थ रहना आवश्यक है। चिकित्सक तथा नर्सिंगकर्मी अपने कर्तव्य का गंभीरता से निर्वहन कर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। नया भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

जलसंसाधन मंत्राी श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अजमेर में चिकित्सकों तथा नर्सिंग कर्मियों एवं सहायक चिकित्सा कार्मिकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त है। इनको भरने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए। जयपुर सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में अधिशेष चिकित्सकों एवं कार्मिकों को अजमेर में पदस्थापन करने से चिकित्सा सेवाएं बेहतर होगी। जेएलएन चिकित्सालय में नवनिर्मित मेडिसिन ब्लॉक स्मार्ट सिटी के माध्यम से निर्मित हुआ है। इस कार्य के लिए क्षेत्रा की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभारी रहेगी। नया मेडिसिन विभाग भवन न केवल चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा, बल्कि आमजन को सुगम, सुलभ एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर उपमहापौर श्री नीरज जैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस. जोधा, जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related